दिल्ली चुनाव में केजरीवाल की पार्टी की हार का असर I.N.D.I गठबंधन पर दिखने लगा है. गठबंधन के ही नेता आप की हार के लिए सीधे तौर पर केजरीवाल को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
DELHI ELECTION: दिल्ली चुनाव में केजरीवाल की पार्टी की हार का असर I.N.D.I गठबंधन पर दिखने लगा है. गठबंधन के ही नेता आप की हार के लिए सीधे तौर पर केजरीवाल को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. दिल्ली चुनाव नतीज़े पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दो टूक कहा है कि दिल्ली में आप की हार के लिए खुद केजरीवाल जिम्मेदार हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है. झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि I.N.D.I गठबंधन में रहते हुए भी आप ने कांग्रेस को दरकिनार कर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया, जिससे जनता के बीच गलत संदेश गया.
झारखंड का दिया उदाहरण, कहा- मिलकर लड़ने से झामुमो को मिली सत्ता
इससे कांग्रेस को भी मजबूरी में अलग चुनाव लड़ना पड़ा, जिससे कई सीटों पर आप और कांग्रेस आमने-सामने आ गए. इसका सीधा फायदा भाजपा को मिला और उसे बड़ी जीत मिली. उन्होंने झारखंड का उदाहरण देते हुए कहा कि राज्य में झामुमो, कांग्रेस और राजद ने गठबंधन में चुनाव लड़ा और सीटों का तालमेल किया, जिससे गठबंधन को बड़ी सफलता मिली और भाजपा को जनता ने नकार दिया. भट्टाचार्य ने कहा कि अगर दिल्ली में भी इसी तरह सामंजस्य बैठाया जाता,तो भाजपा को हराया जा सकता था. कहा कि कई सीटों पर तो भाजपा ने मात्र कुछ सौ वोटों के अंतर से चुनाव जीता है.
उधर, दिल्ली चुनाव में BJP की जीत पर RJD ने बड़ा बयान दिया है. कहा कि I.N.D.I गठबंधन टूटने का बड़ा असर पड़ा. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अलग-अलग चुनाव लड़ने की वजह से BJP ने बड़ी जीत हासिल की.RJD के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दकी ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को समीक्षा करने की जरूरत है.दिल्ली का रिजल्ट देश का रिजल्ट नहीं हो सकता.बिहार में दिल्ली के परिणाम का असर नहीं होगा. बिहार में जनता BJP को करारा जवाब देगी.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में 27 साल बाद होगा BJP का राजतिलक, जानें क्या हैं वो 5 वजह जो बनी जीत का कारण?