Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में मौसम का कहर लगातार जारी है. शनिवार को भी कोहरे का कहर, बारिश की जताई गई संभावना.
Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम का सितम लगातार जारी है. इस बीच दिल्लीवासियों को सर्दी का डबल अटैक लग सकता है. कंपकपाती ठंड और कोहरे के बीच बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है. इसके चलते ठंड में और इजाफा होने की संभावना जताई गई है.
कितनी दर्ज की गई विजिबिलिटी?
मौसम में उतार-चढ़ाव को देखते हुए शुक्रवार रात 11 बजे से लेकर 2.30 बजे तक दिल्ली-NCR में विजिबिलिटी शुन्य पर पहुंच गई. वहीं, दूसरे तरफ शनिवार सुबह 6.30 बजे IGI एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 400 मीटर दर्ज की गई. रात के समय फ्लाइट्स का परिचालन प्रभावित हुआ, लेकिन अब हालात सामान्य है. दिल्ली में शनिवार को सुबह 5.30 बजे तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
जारी हुआ अलर्ट
यहां बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रात, सुबह और शाम के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. ये अलर्ट ऐसे समय में आया है जब कोहरे की वजह से दृश्यता कम हो जाने की वजह से सड़क दुर्घटना बढ़ रही हैं. इस दौरान ट्रेन और उड़ानें भी प्रभावित हो रहे हैं.
आज कहां कितना AQI
- DITE ओखला- 244
- आनंद विहार- 471
- मुंडका- 315
- ITI शाहदरा-194
- नरेला – 219
- आरकेपुरम-195
- पहाड़गंज-175
- सोनिया विहार-172
यह भी पढ़ें: ठंड और कोहरे से दिल्लीवासी हुए पस्त, लगातार तापमान में गिरावट कर रही है जन-जीवन अस्त-व्यस्त