Home Latest DELHI ELECTION: दिल्ली चुनाव का सीधा असर बिहार पर, BIHAR में NDA करेगी 225 पार

DELHI ELECTION: दिल्ली चुनाव का सीधा असर बिहार पर, BIHAR में NDA करेगी 225 पार

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Jitan Ram Majhi

चुनाव नतीजों को देखकर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. नतीजों को देखकर भाजपा व उसके सहयोगी दलों के नेता काफी उत्साहित हैं. केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने तो जीत का सारा क्रेडिट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे दिया है.

DELHI ELECTION: चुनाव नतीजों को देखकर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. नतीजों को देखकर भाजपा व उसके सहयोगी दलों के नेता काफी उत्साहित हैं.केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने तो जीत का सारा क्रेडिट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे दिया है.जबकि MP के CM मोहन यादव ने कहा कि हमारा अश्वमेघ यज्ञ का घोड़ा लगातार दौड़ रहा है.

भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि जनता पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ी है. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्वांचल के लोगों का अपमान केजरीवाल को महंगा पड़ रहा है.केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि सारा क्रेडिट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. ये तो होना ही था. केजरीवाल का दावा नहीं छलावा था.मोदी जी का बजट IMPACT है.टैक्स स्लैब बढाने से लोगों में NDA के प्रति झुकाव बढ़ा है. दिल्ली में NDA 60 का आंकड़ा करेगी पार. दिल्ली चुनाव का सीधा असर बिहार पर पड़ेगा. बिहार में NDA 225 पार करेगी, दिल्ली से भी बढ़िया नतीजे बिहार में होंगे.

CM मोहन यादव ने कहा- पूरा देश मोदी पर जता रहा भरोसा

मालूम हो कि कुछ ही महीनों बाद बिहार में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. दिल्ली की बढ़त पर मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारा अश्वमेघ यज्ञ का घोड़ा निर्वाध दौड़ रहा है. सीएम डॉ. यादव ने कहा कि पार्टी व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जनता के साथ सीधा जुड़ाव है. भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और देश का बदलता हुआ मिजाज मोदी पर भरोसा जता रहा है. सभी एक दिशा में जा रहे हैं. जो टूकड़े-टूकड़े गैंग हैं, जिनकी छोटी मानसिकता है, जो देश-प्रदेश को वर्षों से गुमराह करते आए ऐसे सारे तत्वों की लगातार हार हो रही है.

श्री यादव ने कहा कि 2014, 2019, 2023 के लोकसभा चुनाव के बाद हम सभी ने देखा है कि 2023-24 के चुनाव में कांग्रेस ने गंदे-गंदे हथकंडे अपनाकर सभी को झूठ बता रहे थे, जो तिनके की तरह बिखर गए और लगातार हरियाणा,महाराष्ट्र,दिल्ली के चुनाव भी केन्द्र की तरह ही हारे जा रहे हैं. डा. यादव ने विपक्ष को सलाह दी है कि वह अपने अंदर झांककर देखे. आप पार्टी वाले, बाप पार्टी वाले हो, कांग्रेस वाले हो,इन सभी को सोचने की जरुरत है कि देश की जनता इनकी असलियत जान चुकी है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल में हमारे अश्वमेघ यज्ञ का घोड़ा निर्वाध दौड़ रहा है. दुनिया की निगाह भारत की तरफ है. दिल्ली चुनाव पर भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि एक समय था देश में कई राज्यों में सरकार बना नहीं सकते थे , तब हम दिल्ली में सरकार बनाते थे ,अभी पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के साथ जनता खड़ी है. मगर दिल्ली में केजरीवाल का असत्य सत्य पर हावी हुआ था, सच परेशान हो सकता है मगर पराजित नहीं, यह कहावत थी, मगर 10 साल तक सच को पराजित होना पड़ा था .

पूर्वांचल के लोगों का अपमान केजरीवाल को पड़ा महंगा : विजय सिन्हा

मुझे यह लगता है कि भाजपा नहीं भारत की जनता जीती है. उधर, दिल्ली चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझान पर बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा उत्साहित हैं. उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्वांचल के लोगों का अपमान केजरीवाल को महंगा पड़ रहा है. मालूम हो कि भाजपा को इस बार झुग्गियों में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. इस समर्थन के पीछे की वजह रही है भाजपा का झुग्गी झोपड़ी अभियान ,जो बीजेपी सात महीने से चला रही है. इस पूरे अभियान के शिल्पकार रहे भाजपा महासचिव बिष्णु मित्तल.

ये भी पढ़ेंः Delhi Election Results 2025 Live: एक बार फिर केजरीवाल हुए पीछे! देखें सभी 70 सीटों के रुझान

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00