Mainpuri Lok Sabha Election 2024: मैनपुरी लोकसभा सीट दो जिलों में फैली हुई है. इसमें पांच विधानसभाएं आती हैं. मैनपुरी, भोगांव, किशनी और करहल मैनपुरी जिले की विधानसभा सीटें हैं, जहां डिंपल यादव करीब 2 लाख वोटों से आगे चल रही हैं.
04 June, 2024
Mainpuri Lok Sabha Election 2024: बात अगर कन्नौज और मैनपुरी सीटें मुलायम यादव के परिवार के लिए गढ़ रही हैं. इनमें से एक पर अखिलेश खुद तो दूसरी सीट पर उनकी पत्नी डिंपल यादव चुनाव मैदान में हैं. कन्नौज सीट से BJP ने सुब्रत पाठक को चुनाव मैदान में उतारा. सुब्रत पाठक शुरुआत से ही अखिलेश यादव से पीछे चलते रहे. कन्नौज की पहचान देश-दुनिया में इत्र नगरी के रूप में है.लोकसभा चुनाव 2024 के रुझान करीब-करीब जारी हो चुके हैं, जिसमें समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव मैनपूरी सीट पर 2 लाख वोटों से आगे चल रही हैं, ऐसे में सवाल यह भी है कि सपा का गढ़ कहे जाने वाले मैनपूरी में दोबारा यादवो का वर्चस्व देखने को मिलेगा? खैर यह तो शाम तक नतीजों में देखने को मिल ही जाएगा.
2019 में भी सपा को मिली थी जीत
इसे समाजवादी रुझान वाला क्षेत्र माना जाता है. इस सीट पर साल 1967 में हुए पहले चुनाव में मशहूर समाजवादी नेता राममनोहर लोहिया सांसद चुने गए थे. इस सीट पर अब तक हुए 16 चुनावों में BJP और कांग्रेस केवल 2-2 बार ही जीत पाई हैं. समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव, उनके बेटे अखिलेश यादव और बहू डिंपल यादव इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. साल 2019 के चुनाव से पहले हुए छह चुनावों में यहां से सपा को विजय मिली है.
UP में BJP को झटका
उत्तर प्रदेश में पिछले दो लोकसभा चुनावों में BJP का जबर्दश्त प्रदर्शन रहा है, लेकिन साल 2024 के लोकसभा चुनावों में BJP को अच्छा खासा नुकसान हुआ है. समाजवादी पार्टी की अगुआई वाले गठबंधन ने उत्तर प्रदेश में BJP की हनक को काफी हद तक कम किया है.
यह भी पढ़ें : पूर्वी उत्तर प्रदेश में BJP को बड़ा झटका, रुझानों में हार की ओर बढ़ रही हैं स्मृति ईरानी