Bihar Politics : बिहार के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार सीएम फेस होंगे या नहीं, इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है. इस बीच बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है.
Bihar Politics : बिहार के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार सीएम फेस होंगे या नहीं, इसको लेकर पेच फंसता दिखाई दें रहा है. इस बीच बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम का चेहरा कौन होगा इसका फैसला भारतीय जनता पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करेगा. लेकिन इतना तय है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा लेकिन सीएम चेहरा पर फैसला NDA के घटक दल मिलकर करेंगे.
बिहार में कब होगा चुनाव?
यहां बता दें कि चुनाव अभी दूर हैं, लेकिन राजनीतिक दल अभी से तैयारी में जुट गए हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपनी रणनीति बना रहे हैं. इस बीच दिलीप जायसवाल के इस बयान से कई सवाल खड़े हो गए हैं. क्या नीतीश कुमार अगला सीएम बनेंगे? अगर NDA जीतता है तो क्या मुख्यमंत्री बनेंगे? ये सवाल अब चर्चा का विषय बन गए हैं.
ऐसा क्या बोल गए दिलीप?
गौरतलब है कि सीएम फेस घोषित करने को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि सब करने वाला ऊपर वाला भगवान है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में चुनाव लड़ा जाएगा. वहीं, तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास कोई काम नहीं है इसलिए केवल निशांत पर बात कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि बिहार चुनाव तो नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा लेकिन सीएम फेस कौन होगा इसका फैसला BJP का पार्लियामेंट्री बोर्ड और NDA के सभी घटक दल मिलकर फैसला करेंगे. आप हमसे कह रहे हैं कि सीएम चेहरा आज ही बना दीजिए.
निशांत ने दिया था बयान
यहां बता दें कि दिलीप जायसवाल का ये बयान उस समय आया है जब नीतीश कुमार के बेटे निशांत के उस बयान के बाद सामने आई है, जब उन्होंने उम्मीद जताई कि NDA नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित कर उनके अगुवाई में चुनाव लड़ा जाएगा और वह एक बार फिर सत्ता में वापसी करेंगे. निशांत अपनी मां मंजू सिन्हा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने
के लिए पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में समापन के बाद भी नहीं थम रहा है श्रद्धालुओं का तांता, इतने करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी