Digvijaya Singh on PM Modi : प्रधानमंत्री कुवैत की यात्रा पर हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने उनपर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम मोदी पर राजनीतिक लाभ के लिए भारत में हिंदू और अल्पसंख्यकों के बीच नफरत फैलाने का आरोप लगाया.
Digvijaya Singh on PM Modi : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्मयंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कुवैत की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राजनीतिक लाभ के लिए भारत में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के बीच नफरत फैलाने आरोप लगाया. उन्होंने रविवार को कहा कि एक तरफ जहां प्रधानमंत्री मोदी कुवैत में भारत को विश्वगुरु बनने की बात करते हैं तो दूसरी तरफ स्वदेश में हिंदुत्व का प्रचार करते रहते हैं.
मैं प्रशंसा करता हूं : कांग्रेस नेता
दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ की एक पोस्ट में लिखा, प्रधानमंत्री मोदी आप का कुवैत में भाषण सुना. उसकी मैं प्रशंसा करता हूं. मैं आप का गोदरा कांड के बाद से सब से बड़ा आलोचक रहा हूं. पीएम मोदी ने इस देश में हिंदुओं और अल्पसंख्यंकों के बीच में जो नफरत का जहर घोल दिया है उसे संभालना बहुत मुश्किल हो गया है. बोतल से ‘नफरत का जिन्न’ निकालना आसान है उसे वापस बोतल में डालना बहुत मुश्किल है.
नफरत से भरा रहता है PM मोदी का भाषण
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि अब पीएम मोदी और RSS भारत को ‘विश्वगुरु’ बनाने के लिए ‘विश्वबंधु’ बनाने का संदेश दे रहे हैं. यही बात अब आप के विदेश मंत्री भी कर रहे हैं. क्या आप विदेश में यह भाषण देने के बजाय भारत में नहीं दे सकते? यहाँ तो आपका भाषण ‘नफरत का जहर’ उगलता है बाहर जा कर विशेष कर इस्लामिक देशों में आप विश्व बंधुतत्व’ की तरफदारी करते हैं, लेकिन भारत में ‘हिन्दुत्व’ की पैरवी करते हैं. सावरकर ने स्वयं कहा है कि ‘हिंदुतत्व’ का ‘हिंदू धर्म यानि की सनातन धर्म’ से कोई लेना देना नहीं है, इसलिए राहुल गांधी से निवेदन है कि आप नफरत छोड़ो भारत जोड़ो का संदेश जन-जन तक पहुंचाइए सनातन धर्म का ‘वासुदेव कुटुम्बकम’ का भी संदेश जन-जन तक पहुंचाने का काम कीजिए.
यह भी पढ़ें- राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले की कार पलटी, कई पुलिसकर्मी हुए घायल