CM Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने संभाजी महाराज के बारे में ‘आपत्तिजनक’ लेखन को लेकर विकिपीडिया से संपर्क करने की बात कही है.
CM Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि उन्होंने राज्य साइबर पुलिस को विकिपीडिया से संपर्क करने और लोकप्रिय वेबसाइट पर छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में ‘आपत्तिजनक’ सामग्री को हटाने के लिए निर्देश दिया है. राज्य में कुछ संगठनों की ओर से कथित तौर पर गलत जानकारी को चिह्नित करने के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि विकिपीडिया जैसे ओपन-सोर्स प्लेटफॉर्म पर इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
आपत्तिजनक लेखन पर भड़के सीएम
छत्रपति संभाजी महाराज इनको लेकर विकिपीडिया पर लिखी गई विवादित बातों का हम निषेध करते हैं, राज्य सरकार ने आईजी साइबर को विकिपीडिया से बात कर विवादित बातों को हटाकर सही जानकारी प्रेषित करने का आदेश दिया है।
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) February 18, 2025
(मीडिया से संवाद | मुंबई | 18-2-2025)#Maharashtra #Mumbai… pic.twitter.com/YRZwOD7hDR
उन्होंने आगे कहा कि ये आपत्तियां प्रतिष्ठित मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित हाल ही में रिलीज हुई हिंदी फिल्म छावा की पृष्ठभूमि पर आईं. देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा कि मैंने महाराष्ट्र साइबर सेल के महानिरीक्षक से विकिपीडिया अधिकारियों के साथ बात करने और छत्रपति संभाजी महाराज के खिलाफ आपत्तिजनक मामले को हटाने के लिए कहा है. हम ओपन-सोर्स प्लेटफॉर्म पर ऐसे लेखन को बर्दाश्त नहीं करेंगे, जहां ऐतिहासिक तथ्यों को विकृत किया गया है. मैंने अधिकारियों को आदेश दिया है कि जो भी कदम उठाने की जरूरत है वह उठाएं. हालांकि, मुख्यमंत्री ने कहा कि विकिपीडिया भारत से संचालित नहीं होता है, और इसका प्रबंधन उन स्वयंसेवकों की ओर से किया जाता है जिनके पास संपादकीय अधिकार हैं.
सीएम ने दी चेतावनी
देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा कि उनसे कुछ ऐसे नियम बनाने के लिए कह सकते हैं जो तथ्यों के इस तरह के विरूपण को रोकेंगे. यहां बता दें कि विकिपीडिया एक फ्री सामग्री वाला ऑनलाइन वेबसािट है, जो स्वयंसेवकों के एक समुदाय की ओर से खुले सहयोग से लिखा और संचालित किया जाता है. इसे लेकर उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के लिए कोई भौगोलिक क्षेत्राधिकार नहीं है. यह पहले भी था. हम इस पर केंद्र सरकार से चर्चा करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि अभिव्यक्ति की कोई अनियंत्रित स्वतंत्रता नहीं है. जब अश्लीलता हद पार कर जाए तो कार्रवाई की जा सकती है. वहीं, मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक से पहले कैबिनेट एजेंडा दस्तावेजों को अनधिकृत रूप से साझा करने के खिलाफ भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा मैंने मंत्रियों के कार्यालयों को कैबिनेट एजेंडा पहले से साझा नहीं करने का निर्देश दिया है. अगर ऐसा जारी रहा तो मुझे कार्रवाई करनी होगी. कानून मत तोड़ो.
यह भी पढ़ें: SC: रणवीर इलाहाबादिया को SC की फटकार, कहा- आपके दिमाग में गंदगी है इसलिए…