Delhi Weather Update : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड अभी भी जारी है. पूरे उत्तर भारत में तापमान लगातार गिरता-बढ़ता नजर आ रहा है.
Delhi Weather Update : देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. लगातार तापमान गिरता-बढ़ता दिख रहा है. कई इलाकों में शीतलहर चल रही है, तो कहीं कोहरे की वजह से विजिबिलिटी शून्य नजर आ रही है. शनिवार को राजधानी के तापमान में बढ़ोत्तरी हुई जिसकी वजह से ठंड से हल्की राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान में 2.7 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ. आज यानी रविवार को राजधानी में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. अगले हफ्ते पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिल सकता है. इसकी वजह से NCR में दो दिन बारिश होने की संभावना जताई गई है. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी जिससे ठंड में भी बढ़ोत्तरी होगी.
आज का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की आशंका है. वहीं, सुबह के समय अधिकतर इलाकों में मध्यम स्तर का कोहरा छाया रह सकता है. कुछ जगहों पर घना कोहरा छाने की भी संभावना है. रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
हो सकती है बारिश
यहां बता दें कि दिल्ली में सोमवार को मौसम साफ रहने के आसार हैं. सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा. वहीं मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और सुबह हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाने की उम्मीद है. हालांकि, 20 और 21 जनवरी को दिल्ली में अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रह सकता है. IMD की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजधानी में 22 और 23 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. साथ ही सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा भी पड़ सकता है.
पहाड़ी इलाकों में बढ़ी ठंड
कश्मीर समेत कई पहाड़ी इलाकों में तापमान में गिरावट की वजह से ठंड में इजाफा हुआ है. कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में सुधार हुआ है और पहलगाम में पारा 7 डिग्री से अधिक बढ़कर शून्य से नीचे 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने आने वाले हफ्ते में घाटी में बहुत हल्का या हल्का बर्फबारी होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को ऊंचाई वाले स्थानों पर बहुत हल्का बर्फबारी होने का अनुमान है. सोमवार और मंगलवार को कुछ जगहों पर बर्फबारी की आशंका जताई गई है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली वासियों के लिए नहीं है राहत की उम्मीद, कोहरे और बारिश ने एक बार फिर बढ़ाई ठंड