Delhi Weather Update: फरवरी का महीना शुरू हो गया है और गर्मी ने भी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में दस्तक दे दी है.
Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में गर्मी अब आफत बन रही है. फरवरी की शुरूआत हो चुकी है और लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. इस कड़ी में शुक्रवार यानी 31 जनवरी के दूसरा सबसे गर्म दिन रहा, जब तापमान 27 डिग्री पर पहुंच गया. अगले कुछ दिनों में तापमान में कमी आएगी और बारिश भी हो सकती है. 2 से 4 फरवरी के बीच गर्त हो सकता है तापमान, जबकि 5 फरवरी को मतदान के दिन मौसम साफ रहेगा.
बारिश की सभावना
IMD की मानें तो 1 से 4 फरवरी के बीच दो नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके चलते इसका असर हिमालयी राज्यों पर पड़ेगा. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. उत्तराखंड में भी इसी दौरान बर्फबारी और बारिश की आशंका जताई गई है, जबकि हिमाचल प्रदेश में 1 से 5 फरवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
फरवरी की शुरुआत गर्मी के साथ
पूर्वानुमान की मानें तो फरवरी की शुरुआत भी गर्मी के साथ ही होगी. शनिवार को इसी तरह तेज धूप खिली रहेगी. सुबह के समय मध्यम कोहरा रह सकता है. आंशिक तौर पर बादल रहेंगे. अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री के बीच रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री के आसपास दर्ज किया जाएगा. वहीं, रविवार से तापमान में थोड़ी कमी आएगी. हालांकि, बारिश की संभावना जताई गई है.
तापमान में आएगी गिरावट
वहीं, 2 फरवरी को तापमान में गिरावट आएगी. इस दौरान आंशिक तौर पर बादल रहेंगे. अधिकतम तापमान कम होकर 23 से 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद 3 और 4 फरवरी को बारिश की संभावना जताई गई है. 3 फरवरी को मध्यम दर्जे का कोहरा छा सकता है. शाम और रात के समय बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं, 4 फरवरी को बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं.
वोटिंग के दिन साफ रहेगा मौसम
गौरतलब है कि 5 फरवरी यानि वोटिंग वाले दिन मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है. बारिश के बाद तापमान भी बहुत ज्यादा नहीं रहेगा. इस दौरान धूप तेज और चटकदार रहेगी. सुबह के समय धुंध रह सकती है. कि यह भी सामान्य से अधिक ही रहेगा।
यह भी पढ़ें: Budget 2025: इस बार कितने रुपये का जारी होगा बजट? किन सेक्टरों पर ज्यादा फोकस