Delhi Weather Update : दिल्ली में मौसम ने करवट ले ली है. इसके वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. कपकपाती ठंड ने लोगों का जन-जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है.
Delhi Weather Update : देश की राजधानी दिल्ली में मौसम ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटे में 41.2 मिमी बारिश हुई, जो 101 साल में दिसंबर में एक दिन में हुई सबसे अधिक बारिश है. इसकी जानकारी मौसम विभाग ने दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में 3 दिसंबर 1923 को एक ही दिन में सबसे अधिक बारिश हुई थी, जो 75.7 मिमी थी. इस बीच दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे और मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताते हुए दिन के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.
कितना दर्ज किया गया तापमान
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 6 डिग्री अधिक था. इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ और शनिवार सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 152 दर्ज किया गया.
आने वाले समय में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में दिल्ली में मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा. रविवार और सोमवार को घना कोहरा रहने का अनुमान जताया है. हालांकि, इसके बाद ही तापमान में वृद्धि होगी. 1 जनवरी को नए साल के मौके पर अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे ठंड में हल्की राहत मिल सकती है.
IMD ने दिया सुझाव
जरूरी होने पर ही ड्राइविंग करें.
फॉग लाइट का यूज करें और वाहनों की रफ्तार धीमी रखें.
किसी भी ट्रांसपोर्ट से जाते समय अलर्ट रहें.
स्टेशन या एयरपोर्ट निकलने से पहले रेलवे और एयरलाइंस से संपर्क कर लें.
आउटिंग से बचें और अपने मुंह को कवर कर रखें.
यह भी पढ़ें: Airport visibility: मौसम खराब होने से 14 फ्लाइट रद्द, विजिबिलिटी कम होने से नहीं मिली परमिशन