Home Latest पूर्वांचलियों वाले बयान पर बढ़ा विवाद, AAP के बाद अखिलेश यादव ने साधा निशाना, कहा- यह बेहद आपत्तिजनक

पूर्वांचलियों वाले बयान पर बढ़ा विवाद, AAP के बाद अखिलेश यादव ने साधा निशाना, कहा- यह बेहद आपत्तिजनक

by Sachin Kumar
0 comment
Delhi Politics BJP Shahzad Poonawala akhilesh yadav

Delhi Politics : दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच BJP प्रवक्ता के बयान को लेकर घमासान मचा हुआ है. AAP ने पूर्वांचलियों के अपमान से जोड़ते हुए इसको एक चुनावी मुद्दा बना दिया है और अखिलेश यादव ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है.

Delhi Politics : एक राष्ट्रीय टीवी चैनल पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्तान शहजाद पूनावाला की तरफ से बयान देने के बाद मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आम आदमी पार्टी ने इसे पूर्वांचलियों के अपमान से जोड़ते हुए BJP पर जमकर निशाना साधा है और दिल्ली विधानसभा चुनाव में इसे एक मुद्दा बनाने की कोशिश की है. इसी बीच चुनाव में AAP का समर्थन कर चुके समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि टीवी चैनल में AAP विधायक के लिए शहजाद पूनावाला ने ‘बेहद आपत्तिजनक भाषा’ का इस्तेमाल किया.

पूर्वांचलियों की भावना को आहत किया

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शहजाद पूनावाला की टिप्पणी उत्तर भारत के एक बड़े हिस्से में रहने वाले लोगों को आहत करने का काम किया है. अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल की एक पोस्ट में कहा कि यह न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि बेहद निंदनीय भी है कि BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने न्यूज चैनल पर दिल्ली के AAP विधायक के उपनाम को विकृत करने के लिए बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि यह बयान यूपी, बिहार और पूर्वांचल के लोगों के प्रति BJP की संकीर्ण सोच को दर्शाने का काम करता है और उनका यह रवैया पहले से ही नकारात्मक रहा है.

JDU ने भी की कार्रवाई की मांग

अखिलेश यादव ने कहा कि BJP प्रवक्ता की तरफ से दिया गया बयान माफी से सुझलने वाला नहीं है और पूर्वांचल के जिन लोगों को इस वाक्पटु बाण से अपमानित किया गया जिसे वह इतनी आसानी से भूलने वाले नहीं है. यूपी-बिहार वाले कहते हैं कि हमें BJP की जरूरत नहीं है. दूसरी तरफ BJP की सहयोगी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने भी शहजाद पूनावाला के खिलाफ एक अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें कि दिल्ली में पूर्वांचलियों वाले इलाके को मोटे तौर पर यूपी-बिहार कहा जाता है. राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले पूर्वांचलियों का प्रभाव वोट के नजरिए से बढ़ गया है और दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग है, जिसको चुनावी कैंपेन से जोड़कर निशाना साधा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Delhi: चुनाव से पहले AAP का एक और दांव, छात्रों के लिए बहुत बड़ी घोषणा, फ्री होगी बस सेवा

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00