Delhi-NCR Earthquake : दिल्ली-एनसीआर में धरती कांपने से लोगों की सुबह की नींद खुल गई. भूकंप करीब 5 बजकर 36 मिनट पर आया और यह 5 किलोमीटर की गहराई में आया था.
Delhi-NCR Earthquake : दिल्ली-NCR में सोमवार (17 फरवरी, 2025) की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए और कई इलाकों में इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई. फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान या चोट की कोई खबर सामने नहीं आई है. भूंकप को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का रिएक्शन भी सामने आया है. उन्होंने इलाके लोगों को शांत रहने और संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने के साथ ही सावधानियों का पालन करने का आग्रह किया. बता दें कि भूंकप का केंद्र धौला कुआं के झील पार्क इलाके में था और वहां कुछ लोगों ने धरती को तेज हिलने की भी आवाज सुनाई दी.
भूकंप के झटके महसूस किए गए
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. मैं सभी लोगों से शांत और सुरक्षा-सावधानियों के पालन करने का आग्रह करता हूं. अधिकारी इस मामले में पूरी नजर बनाए हुए हैं. वहीं, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने कहा कि भूकंप सुबह करीब 5:36 बजे में करीब 5 किलोमीटर की गहराई में आया. सतह से 5 या 10 किलोमीटर नीचे आने वाले उथले भूकंप सतह से बहुत नीचे आने वाले भूकंपों की तुलना में ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं. बता दें झील पार्क क्षेत्र में हर दो से तीन साल में एक बार कम तीव्रता वाले भूकंप आते रहे हैं.
कई जगहों पर आया भूकंप
भूकंप के कारण आए तेज झटकों की वजह से दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की कई इमारतों का हिलाकर रख दिया. वहीं, नोएडा सेक्टर 20 के ई-ब्लॉक में सुबह की सैर पर निकली 50 वर्षीय एक महिला ने बताया कि हम लोग पार्क में टहल रहे थे तो इतना पता नहीं लगा. लेकिन जब हम घर की ओर गए तो पता चला कि काफी तेज भूकंप आया था. दूसरी तरफ जब भूकंप आया तो लोग अपने घरों से बाहर निकल गए और उनके चेहरे काफी डरे हुए लग रहे थे. दूसरी तरफ पश्चिमी दिल्ली के रहने वाले एक शख्स ने कहा कि यह पहली बार था कि जब उन्होंने भूकंप के इतने तेज झटके महसूस किए हैं.
यह भी पढ़ें- AAP को फिर लग सकता है बड़ा झटका! जानें मेयर चुनाव में कैसे BJP के पक्ष में बने समीकरण