Delhi Metro Latest Update: DMRC ने कहा है कि दिल्ली के नए साल की पूर्व संध्या पर रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी.
Delhi Metro Latest Update: दिल्ली-NCR में अगर आप मेट्रो से सफर करते हैं, तो यह आपके लिए बेहद जरूरी खबर है. दरअसल, नए साल की पूर्व संध्या पर DMRC यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बहुत बड़ी अपडेट जारी किया है.
DMRC ने कहा है कि दिल्ली के नए साल की पूर्व संध्या पर रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी. मेट्रो यात्री गेट नंबर 5 और 6 को छोड़कर बाकि सभी गेट से बाहर निकल सकते हैं. इससे एक दिन पहले DMRC ने कहा था कि रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
राजीव चौक पर गेट नंबर 5 और 6 रहेंगे बंद
DMRC ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है. मंगलवार को जारी पोस्ट में लिखा गया है कि दिल्ली पुलिस अधिकारियों से मिले नए निर्देशों के अनुसार नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर के दिन राजीव चौक मेट्रो स्टेशन आज रात यानी 31 दिसंबर 2024 तक सेवाओं के समाप्त होने तक यात्रियों के लिए खुला रहेगा.
हालांकि, इस दौरान राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 और 6 बंद रहेंगे. इससे पहले DMRC ने कहा था कि 31 दिसंबर की रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही कहा गया था कि 31 दिसंबर की रात 8 बजे के बाद से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के कहीं जाने के लिए क्यूआर टिकटभी DMRC के मोबाइल ऐप के माध्यम से जारी नहीं किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: कौन हैं निमिषा प्रिया, जिन्हें यमन में दी जाएगी सजा-ए-मौत? जानें ‘ब्लड मनी’ से कैसे बच सकती है जान
ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश जारी
DMRC की तरह ही दिल्ली-NCR में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश जारी कर दिए गए हैं. दिल्ली के सबसे भीड़-भाड़ वाले कनॉट प्लेस इलाके में 31 दिसंबर रात 8 बजे से नए साल के जश्न के खत्म होने तक पाबंदियां लागू रहेंगी. साथ ही किसी भी तरह के वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इस दौरान सिर्फ वैलिड पास वालों को अंदर जाने की अनुमति मिलेगी.
इसी के साथ दिल्ली ने साफ कर दिया है कि नए साल के जश्न में नशे में गाड़ी चलाना, तय सीमा से तेज गति में गाड़ी चलाना, बाइक पर स्टंट करना, लापरवाही से गाड़ी चलाना, जिग-जैग और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालान के साथ ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही गोल डाक खाना, आकाशवाणी के पीछे रकाब गंज रोड, पटेल चौक, डीडी उपाध्याय मार्ग पर मिंटो रोड और प्रेस रोड क्षेत्र जैसी कई जगहों पर दिल्ली पुलिस ने नए साल के जश्न को लेकर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की है,
यह भी पढ़ें: 5 रुपये में आटा और 6 रुपये में चावल, जानें Mahakumbh में किसे मिलेगा इतना सस्ता राशन
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram