CAG Report: देश की राजधानी दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर सरकार की आलोचना की है. इस पत्र उन्होंने 19 दिसंबर को CAG रिपोर्ट पर विशेष सत्र बुलाने को कहा है.
CAG Report: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने लंबित 14 CAG रिपोर्ट सदन के सामने पेश करने को कहा है. इसके लिए उन्होंने 19-20 दिसंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने को कहा है. ये जानकारी राज निवास की ओर से जारी एक नोट से मिली. इसमें कहा गया है LG ने दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्य क्षेत्र शासन अधिनियम, 1991 की धारा 48 के अनुसरण में दिल्ली विधानसभा के समक्ष सभी रिपोर्ट को पेश करने के लिए अपनी सहमति दे दी है.
LG पहले भी लिख चुके हैं चिट्ठी
अपने लिखे पत्र में उन्होंने लंबित 14 CAG रिपोर्ट सदन के सामने पेश करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के लिए कहा है. इतना ही नहीं उन्होंने पत्र में केजरीवाल सरकार की आलोचना भी की है. दो दिन पहले भी इस मुद्दे को लेकर LG ने पत्र लिखा था. लेकिन इसपर कोई कदम नहीं उठाया गया. उपराज्यपाल सचिवालय स्पष्ट किया था कि दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट की फटकार के डर से यह रिपोर्ट उपराज्यपाल को सौंपीं है.
सूचित किए जाने के बावजूद नहीं उठाया कदम
इसमें कहा गया है कि इस साल 22 फरवरी और 29 नवंबर को तत्कालीन मुख्यमंत्री को एलजी की ओर से सूचित किए जाने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया. BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता की ओर से दायर याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में लंबित है, जिसमें सरकार को विधानसभा के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगा ‘Election Commission’, वोटरों पर भी ध्यान