Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज है. इस बीच कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई नाम शामिल हैं.
Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज है. इस बीच कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. मंगलवार को जारी इस लिस्ट में 16 नामों का एलान किया गया है. इस लिस्ट में अरीबा खान को ओखला सीट और पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ को पटेल नगर ने टिकट दिया गया है. वहीं, इस लिस्ट में गोकुलपुर से अपना प्रत्याशी बदल दिया है. गोकुलपुर से अब प्रमोद कुमार जयंत की जगह ईश्वर बागरी चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में कांग्रेस की ओर से 63 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है. अब सिर्फ 7 उम्मीदवारों ने नाम बचे हैं.
यह भी पढ़ें: अफजल गुरु और NGO… स्कूलों को धमकी देने मामले में पुलिस का खुलासा, AAP को देनी पड़ी सफाई
पहली में 21 और दूसरी में 26 नामों का एलान
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में 26 नामों का एलान किया था. वहीं, पहली लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. गौरतलब है कि मंगलवार को ही दिल्ली में CEC यानी कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक में सभी उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी थी.
दूसरी ओर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी में चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभाल ली है. मंगलवार को उन्होंने दिल्ली के रिठाला में प्रचार किया और स्थानीय लोगों से बातचीत भी की. इस दौरान रिठाला से कांग्रेस उम्मीदवार सुशांत मिश्रा के साथ राहुल गांधी ने इलाके में रहने वाले पूर्वांचल के लोगों से भी बातचीत की. उन्होंने स्थानीय महिलाओं के साथ दही-चूड़ा भी खाया.
यह भी पढ़ें: मिल्कीपुर में BJP का दलित दांव! चंद्रभान पासवान को दिया टिकट, जानें क्यों दिलचस्प हुआ मुकाबला
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram