Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव को देखते हुए BJP ने दिल्ली की जनता के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इसमें दिल्ली की जनता के लिए BJP की ओर से कई बड़े वादे किए गए हैं.
Delhi Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली में चुनाव की तारीखों के एलान के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को दिल्ली की जनता के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इसमें दिल्ली की जनता के लिए BJP की ओर से कई बड़े वादे किए गए हैं. साथ ही यह भी साफ किया गया कि दिल्ली में BJP सरकार बनने पर न केवल मौजूदा कल्याणकारी योजनाएं जारी रहेंगी, बल्कि उन्हें और अधिक प्रभावी और भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाएगा.
BJP के संकल्प पत्र का पहला भाग
केंद्रीय मंत्री और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया. बता दें कि यह BJP के संकल्प पत्र का पहला भाग है. इसके तहत महिला समृद्धि योजना, गरीब बहनों को सिलेंडर पर सब्सिडी, आयुष्मान भारत योजना समेत कई योजनाओं को दिल्ली में पूरी तरह से लागू करने का एलान किया है.
यह भी पढ़ें: Delhi: चुनाव से पहले AAP का एक और दांव, छात्रों के लिए बहुत बड़ी घोषणा, फ्री होगी बस सेवा
BJP के संकल्प पत्र में की गई घोषणाएं
- दिल्ली में पहले से जारी जन कल्याण की योजनाएं जारी रहेंगे. सभी योजनाओं का ज्यादा कारगर और भ्रष्टाचार से मुक्त भी किया जाएगा.
- दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत प्रतिमाह 2,500 रुपये हर महिला को दिए जाएंगे.
- गरीब बहनों को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी और होली-दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त.
- मातृ सुरक्षा वंदना को और ताकत देने के लिए 6 पोषण किट और हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपये दिए जाएंगे.
- दिल्ली में सरकार बनते ही आयुष्मान भारत योजना को लागू करना. इसके तहत कुल 10 लाख रुपये का हेल्थ कवर देना.
- मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर फ्रॉड लैब टेस्ट में हुए 300 करोड़ रुपये का स्कैम की जांच
- 60 से 70 वर्ष के बुजुर्गों के लिए उनकी सीनियर सिटीजन पेंशन को 2,000 से बढ़ाकर 2,500 कर दिया जाएगा
- 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा महिलाओं की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया जाएगा
- दिल्ली में अटल कैंटीन के माध्यम से सभी झुग्गी-झोपड़ी कलस्टर में 5 रुपये में भरपेट भोजन देने की व्यवस्था.
यह भी पढ़ें: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, सैलरी पर क्या पड़ेगा असर
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram