Delhi Blast Update: विस्फोट का कारण देसी बम हो सकता है. FSL को धमाके वाली जगह से सफेद पाउडर मिला है, जो अमोनियम नाइट्रेट और क्लोराइड का मिश्रण हो सकता है.
Delhi Blast Update: देश की राजधानी दिल्ली से रविवार की सुबह बहुत बड़ी खबर सामने आई. दिल्ली के रोहिणी (Rohini) के सेक्टर-14 में प्रशांत विहार में एक CRPF (Central Reserve Police Force) स्कूल के पास एक जोरदार धमाका हो गया.
विस्फोट सुबह करीब 7:30 बजे के आसपास हुआ. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस धमाके में किसी के हताहत या घायल होने की जानकारी नहीं. हालांकि, त्योहारी सीजन के दौरान हुए इस जोरदार धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएं बढ़ा दी है.
Delhi Blast Update: अमोनियम नाइट्रेट और क्लोराइड का मिश्रण
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, शुरुआती जांच में इस धमाके में देसी बम का इस्तेमाल होने की संभावना जताई जा रही है. एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें संदेह है कि विस्फोट का कारण देसी बम हो सकता है.
बता दें कि फोरेंसिक की टीमों (FSL) को धमाके वाली जगह से सफेद पाउडर बरामद हुआ है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमाके में इस्तेमाल हुआ सफेद पाउडर अमोनियम नाइट्रेट और क्लोराइड का मिश्रण हो सकता है.
बता दें कि विस्फोट के बाद अमोनिया और फॉस्फेट जैसी दुर्गंध आ रही थी. स्थानीय निवासियों और मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों को भी यही महसूस हुआ है.
मौके से बरामद हुआ सफेद पाउडर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया है. वहीं, दिल्ली पुलिस की ओर से बाजारों में पैदल गश्त भी बढ़ा दी गई है.
यह भी पढ़ें: Delhi Blast Live: धमाके ने बढ़ाई चिंता, मौके से मिला सफेद पाउडर; साजिश की आशंका
घटनास्थल के CCTV फुटेज की जांच जारी
दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि वह घटनास्थल के CCTV फुटेज की जांच कर रही है. उन्होंने कहा पुलिस इलाके के मोबाइल नेटवर्क का डेटा इकट्ठा रही है.
उन्होंने कहा कि ताकि उन लोगों की पहचान की जा सके, जो विस्फोट के समय मौके पर मौजूद थे. बता दें कि धमाके वाली जगह पर दो कारें खड़ी थी.
वहीं, विस्फोट से कुछ सेकंड पहले कुछ दोपहिया वाहन भी उसी रास्ते से गुजरे थे. प्रशांत विहार थाने में इस धमाके को लेकर FIR और 4 सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम और 3 विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
NSG कमांडो की ओर से पूरे क्षेत्र में विस्फोटक सामग्री की तलाश के लिए रोबोट तैनात किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि NSG, NIA और दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है.
बता दें कि त्यौहारी सीजन के कारण दिल्ली पुलिस के जवान पहले से ही हाई अलर्ट पर है.
यह भी पढ़ें: जमीयत के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने लिया हिरासत में, बहराइच हिंसा पीड़ितों से जा रहे थे मिलने