Delhi Blast Latest Update: दिल्ली पुलिस ने Telegram को चिट्ठी लिखकर Justice League India नाम के चैनल की जानकारी मांगी है.
Delhi Blast Latest Update: देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी (Rohini) के सेक्टर-14 में प्रशांत विहार (Prashant Vihar) स्थित CRPF (Central Reserve Police Force) स्कूल के पास एक जोरदार धमाका हो गया.
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच बढ़ाते हुए इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम (Telegram) को चिट्ठी लिखकर जस्टिस लीग इंडिया (Justice League India) नाम के चैनल की जानकारी मांगी है.
दरअसल, इसके पीछे खालिस्तान समर्थक आतंकियों और पाकिस्तानी इंटेलिजेंस की साजिश की बात सामने आ रही है.
Delhi Blast Latest Update: टेलीग्राम ने अभी तक नहीं दिया चिट्ठी का जवाब
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने टेलीग्राम को एक चिट्ठी लिखकर जस्टिस लीग इंडिया (Justice League India) नामक चैनल के जुड़ी कई अहम जानकारियां मांगी है.
दरअसल, रोहिणी में हुए धमाके का CCTV फुटेज इसी चैनल पर शेयर किया गया. इसके साथ ही एक मैसेज के जरिए CRPF स्कूल के पास हुए जोरदार धमाके की जिम्मेदारी ली गई थी.
हालांकि, टेलीग्राम के अधिकारियों की ओर से अभी तक दिल्ली पुलिस की चिट्ठी पर कोई जवाब नहीं दिया गया है.
दरअसल, दावा किया जा रहा है कि धमाके के पीछे खालिस्तान समर्थित आतंकियों (Khalistan Movement) के हाथ है. वह पाकिस्तान से चलने वाली टेलीग्राम चैनल ‘जस्टिस लीग इंडिया’ के जरिए धमाके की जिम्मेदारी ली गई थी.
जिहाद फैलाने वाले टेलीग्राम चैनलों पर संदेह
इतना ही नहीं, धमाके के बाद धमाके के CCTV फुटेज और मैसेज को पाकिस्तान से रन किए जा रहे कई टेलीग्राम चैनलों पर शेयर करने की भी जानकारी सामने आ रही है.
बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) से रन किए जा रहे इन चैनलों पर लगातार आतंकी गतिविधियों की अपडेट्स शेयर की जाती हैं.
ISI यानी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (Inter-Services Intelligence) की ओर से कश्मीर में जिहाद फैलाने के लिए इन चैनलों का उपयोग किया जाता रहा है.
ऐसे में दिल्ली बम ब्लास्ट में खालिस्तान (Khalistani) समर्थकों की साजिश की बात सामने आ रही है. हालांकि, कई एक्सपर्ट्स इस धमाके के पीछे सीधे पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ISI का हाथ होने की बात कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Flight Bomb Threat: थम नहीं रहा विमानों को धमकी देने का सिलसिला, 7 दिन में 90 से ज्यादा मामले आए सामने
CRPF स्कूल के पास हुआ था जोरदार धमाका
बता दें कि दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी इंटेलिजेंस इस धमाके में खालिस्तान समर्थकों का एंगल जोड़कर खालिस्तान उग्रवाद को हवा देने की कोशिश कर रही है.
फिलहाल इस तरह के तमाम दावे किए जा रहे हैं. वहीं, दिल्ली पुलिस या सुरक्षा एजेंसियों की ओर से फिलहाल किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है और ना ही किसी संगठन के नाम की पुष्टि की है.
हालांकि, भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इन सभी मैसेज की बारीकी से जांच कर रही हैं.
बता दें कि रविवार की सुबह 7:30 बजे के आसपास रोहिणी में CRPF स्कूल के पास एक जोरदार धमाका हुआ था. शुरुआती जांच में देसी बम से धमाके की बात सामने आई थी. फोरेंसिक की टीमों (FSL) को मौके से सफेद पाउडर बरामद हुआ है.
यह भी पढ़ें: Delhi Blast: ब्लास्ट में देशी बम का इस्तेमाल, सफेद पाउडर ने खोला राज! फोन से होगा खुलासा