Delhi Baby Care AAG : दिल्ली के विवेक विहार में एक बेबी केयर सेंटर में 25 मई की रात आग लग गई. इस घटना के बाद कम से कम 11 नवजात शिशुओं को वहां से निकाला गया. हालांकि इनमें से 7 नवजात शिशुओं की मौत हो गई, जबकि 5 शिशु अस्पताल में भर्ती हैं.
26 May, 2024
Delhi Baby Care AAG : दिल्ली के विवेक विहार में एक बेबी सेंटर बीती रात पूरी तरह आग की चपेट में आ गया. दरअसल, दिल्ली अग्निशमन सेवा ने इस दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उसे रात 11.32 बजे एक कॉल मिली, जिसके बाद नौ दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. साथ ही अधिकारियों ने बताया कि इमारत से 11 नवजात शिशुओं को बचाया जा चुका है.
कैसे मिली सुचना?
दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि विवेक विहार में IIT, ब्लॉक बी के पास एक शिशु देखभाल केंद्र से आग लगने की सूचना मिली. साथ ही अतुल गर्ग ने कहा कि दमकल की कुल नौ गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. वहां से 12 नवजात शिशुओं को बचाया गया, जिन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कैसे हुआ था हादसा?
25 मई की रात को करीब साढ़े 11 बजे पुलिस स्टेशन विवेक विहार को आग लगने के संबंध में एक PCR कॉल मिली. मौके पर पहुंचकर पता चला कि न्यू बॉर्न बेबी केयर हॉस्पिटल और उसके बगल की बिल्डिंग में आग लगी है. कॉल मिलते ही SHO, ATO और ACP विवेक विहार मौके पर पहुंचे. इस घटना के बाद कम से कम 12 नवजात शिशुओं को वहां से निकाला गया. हालांकि इनमें से 7 नवजातों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 5 शिशु अस्पताल में भर्ती हैं.
यहा भी पढ़ें : Gujarat fire: राजकोट के ‘गेम जोन’ में आग लगने से चार बच्चों समेत 27 लोगों की मौत, एसआईटी करेगी जांच