Delhi Assembly Election 2025: मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में किसी भी दल के साथ गंठबंधन नहीं करेगी. वह अपने बलबूते पर लड़ेगी.
Delhi Assembly Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में सियासी दलों के बीच सियासी हलचल बढ़ गई है. इस बीच BSP यानी बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बहुत बड़ा एलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में किसी भी दल के साथ गंठबंधन नहीं करेगी. BSP अकेले अपने बलबूते पर लड़ेगी.
मायावती ने चुनाव आयोग से भी जताई उम्मीद
BSP सुप्रीमो मायावती ने इस बात का एलान अपने आधिकारिक X हैंडल पर किया है. उन्होंने मंगलवार को अपने X पोस्ट में लिखा कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव आगामी 5 फरवरी को एक चरण में होगा. उन्होंने चुनाव आयोग की ओर से चुनाव की तारीखों के एलान का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि BSP यह चुनाव अपनी पूरी तैयारी और दमदारी के साथ अकेले अपने बलबूते पर लड़ रही है.
इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि बहुजन समाज पार्टी इस चुनाव में जरूर बेहतर प्रदर्शन करेगी. अपने अगले X पोस्ट में उन्होंने लिखा कि चुनाव लोकतंत्र की रीढ़ है और बाहुबल-धनबल से दूर रहने वाली गरीबों-मजलूमों की पार्टी BSP चुनाव आयोग से यह उम्मीद रखती है कि वह स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के क्रम में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के साथ ही सांप्रदायिकता और घिनौने प्रचार से चुनाव को दूषित होने से बचाएगा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में BJP ने रचा चक्रव्यूह! AAP के प्लान को बनाया ‘हथियार’; केजरीवाल कैसे करेंगे मुकाबला
लुभावने वादे के बहकावे में न आने की अपील
इसके अगले पोस्ट में मायावती ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वह किसी पार्टी के लुभावने वादे के बहकावे में ना आकर अपने वोट का पूरी समझदारी से इस्तेमाल करें. बता दें कि मंगलवार को ही भारतीय चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में चुनाव होंगे और 5 फरवरी को मतदान होंगे. इसके अलावा 8 फरवरी को नतीजे जारी किए जाएंगे. चुनाव के लिए 17 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. गौरतलब है कि दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ मतदाता हैं और इसमें पुरुष वोटर्स की कुल संख्या 83.49 लाख और महिला वोटर्स की कुल संख्या 71.74 लाख है. दिल्ली में बहुमत का आंकड़ा 36 है.
यह भी पढ़ें: यमुना की सफाई, शराब घोटाला, शीशमहल… जानें दिल्ली के चुनाव में कौन से मुद्दे रहेंगे हावी
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram