Cyclonic Storm Fengal: तमिलनाडु के तिरुवन्नामलई जिले में भारी बारिश की वजह से सभी स्कूल बंद हैं, जबकि पुदुचेरी और कराईकल में रविवार को भी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.
Cyclonic Storm Fengal : चक्रवाती तूफान फेंगल तमिलनाडु के साथ-साथ पुदुचेरी, केरल और आंध्र प्रदेश में भी कहर मचा रहा है.चक्रवाती तूफान फेंगल के सक्रिय होने के बाद तमिलनाडु में जमकर बारिश हो रही है. इस बीच कई इलाकों में घुटनों तक पानी भरने से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर पानी भरने से जहां पैदल चलने में भी दिक्कत आ रही है तो Indigo एयरलाइंस ने चेन्नई से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद कर दी गई हैं. हालात को भांपते हुए पहले ही तिरुवन्नामलई जिले में भारी बारिश के कारण सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित है, जबकि पुदुचेरी और कराईकल में भी अगले दो दिनों के लिए सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. चक्रवाती तूफान फेंगल के असर से न केवल तमिलनाडु बल्कि केरल, पुदुचेरी बल्कि आंध्र प्रदेश में भी ठीकठाक बारिश होने के आसार हैं.
चक्रवात फेंगल का कहर, भारी बारिश पानी भरा
‘चक्रवात फेंगल’ के चलते तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सुबह से भारी बारिश की वजह से शनिवार को वेलाचेरी, नेहरू नगर, वंदीकरण और अलंदूर इलाकों में पानी भर गया. आलम यह है कि बारिश के के बाद कई इलाकों में घुटनों तक पानी भरने से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को आवाजाही में बहुत दिक्कत आ रही है.
90kmph की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ के शनिवार दोपहर को पुदुचेरी के करीब पहुंचने की संभावना है. इस दौरान 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, (शुक्रवार रात 8.40 बजे) के अनुसार, फेंगल नागप्पट्टिनम से लगभग 240 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व, पुडुचेरी से 230 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व और चेन्नई से 250 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में दूर था. बताया जा रहा है कि गिंडी, जाफरगांवपेट, वडापलानी, अलंदूर और सैदापेट सहित चेन्नई के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई.
यह भी पढ़ें : चक्रवाती तूफान फेंगल हुआ खतरनाक, 90 की स्पीट से चलेंगी हवाएं; स्कूल-कॉलेज हुए बंद