Currency Found Congress Member of Parliament Abhishek Manu Singhvi: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के मुताबिक, अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के पास 500 रुपये के नोटों की गड्डी मिली है.
Currency Found Congress Member of Parliament Abhishek Manu Singhvi: नवंबर के अंतिम सप्ताह (25 नवंबर, 2024) से राज्यसभा और लोकसभा में शीतकालीन सत्र चल रहा है. गुरुवार को राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के पास 500 रुपये के नोटों की गड्डी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. सभापति जगदीप धनखड़ ने खुद जानकारी दी कि राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के पास 500 रुपये के नोटों की गड्डी मिली है. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को सदन में बताया कि गुरुवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद एंटी सेबोटाज टीम को नियमित जांच के दौरान कांग्रेस के सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के पास 500 रुपये के नोटों की गड्डी मिली.
सीट संख्या 222 के पास मिली नोटों की गड्डी
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को जानकारी दी कि सीट संख्या 222 के पास मिली नोटों की गड्डी पर शुक्रवार सुबह तक जब किसी ने दावा नहीं किया तो उन्होंने सदन के नियमों का पालन करते हुए इसकी जांच के आदेश दिए गए. उन्होंने दावा किया कि गुरुवार को राज्यसभा में सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की. उन्होंने बताया कि यह सीट फिलहाल तेलंगाना से निर्वाचित सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है.
नोट असली या नकली? जांच से चलेगा पता
जगदीप धनखड़ जानकारी दी कि इस मामले की जांच चल रही है. एक गड्डी 500 रुपये के नोटों की है और ऐसा लगता है कि इसमें 100 के नोट भी हैं, उन्होंने ये भी कहा कि ये साफ नहीं है कि नोट असली हैं या नकली. इसकी भी जांच की जाएगी. जगदीप धनखड़ ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि कोई इन नोटों पर दावा करेगा, लेकिन अभी तक किसी ने दावा नहीं किया है. इसके बाद इस मुद्दे पर सदन में कुछ देर हंगामा भी हुआ और इसकी शुरुआत सत्ता पक्ष के सदस्यों की ओर से की गई. उधर, नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मामले की अगर जांच हो रही है और जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक सदस्य के नाम को सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए था. सभापति धनखड़ ने कहा कि जब ये मामला उनके संज्ञान में आया तो उन्होंने पता करवाया कि सिंघवी गुरुवार को सदन में आए थे कि नहीं.
यह भी पढ़ें: DNA को लेकर योगी पर अखिलेश का पलटवार, कहा- मुझे नहीं पता कितना साइंस जानते हैं मुख्यमंत्री
नाम लेने पर किरेन रिजिजू ने दिया जवाब
इस पर संसदीय कार्यमंत्री मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सभापति ने सीट संख्या और वो सीट किस सांसद के लिए आरक्षित है उसका जिक्र किया है, इसमें किसी को आपत्ति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसमें नाम लेने पर कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि सदन में नोटों की गड्डी मिलना सही नहीं है. रिजिजू ने कहा कि आज डिजिटल जमाना है और कोई इतने सारे नोट लेकर नहीं चलता. इसकी जांच होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: UP Elections 2027: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भंग कीं UP की सभी पार्टी इकाइयां