आतंकवादी घटनाओं के बीच जवानों का मनोबल बढ़ाने को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक गुरुवार को राजौरी पहुंचे. महानिदेशक ने भारत-पाक सीमा पर तैनात भारतीय अधिकारियों व जवानों से बात की और शांति बनाए रखने में उनके अथक प्रयासों की सराहना की.
JAMMU: आतंकवादी घटनाओं के बीच जवानों का मनोबल बढ़ाने को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक गुरुवार को राजौरी पहुंचे. महानिदेशक ने भारत-पाक सीमा पर तैनात भारतीय अधिकारियों व जवानों से बात की और शांति बनाए रखने में उनके अथक प्रयासों की सराहना की.
CRPF महानिदेशक जीपी सिंह ने कई सीआरपीएफ शिविरों का दौरा किया और सेना का मनोबल बढ़ाया. महानिदेशक ने कालाकोट प्रतिष्ठान और थानामंडी के कोपराटोप में नव स्थापित काउंटर-इनसर्जेंसी (CI)शिविर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ की 237 बटालियन के तहत CI शिविर आतंकवादी खतरों का मुकाबला करने और क्षेत्र में सुरक्षा प्रभुत्व को मजबूत करने के लिए रणनीतिक रूप से तैनात है.
इस बीच उन्होंने जवानों को कर्तव्य के प्रति दृढ़ समर्पण,परिचालन तत्परता में वृद्धि और मानसिक व शारीरिक कल्याण के लिए संतुलित दृष्टिकोण पर जोर दिया.महानिदेशक की यह यात्रा राजौरी में उग्रवाद विरोधी अभियानों में सक्रिय रूप से लगे सुरक्षा बलों के लिए एक प्रमुख मनोबल बढ़ाने वाली थी. महानिदेशक ने सैनिकों से नए जोश,रणनीतिक फोकस और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के साथ अपने मिशन को जारी रखने का आग्रह किया.
आतंकी घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा बलों ने पूरे जम्मू-कश्मीर में बढ़ाई सतर्कता
महानिदेशक की यात्रा को आतंकवाद विरोधी उपायों को कड़ा करने और सीमा क्षेत्र में सुरक्षा ग्रिड को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उधर, आतंकी घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा बलों ने पूरे जम्मू-कश्मीर में सतर्कता बढ़ा दी है और आतंकवादियों,उनके कार्यकर्ताओं (ओजीडब्ल्यू) और समर्थकों के खिलाफ आक्रामक अभियान चला रखा है.
मालूम हो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को एक शीर्ष स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी. जिसमें केंद्रीय खुफिया विभाग, सीएपीएफ, जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव, डीजीपी, एडीजी सीआईडी और अन्य के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. बैठक में अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के प्रति जीरो घुसपैठ और जीरो टॉलरेंस सुनिश्चित करने के आदेश दिए थे. यह बैठक घाटी के कुलगाम जिले में आतंकवादियों द्वारा एक पूर्व सैनिक की हत्या और उनकी पत्नी व बेटी को घायल करने के एक दिन बाद बुलाई गई थी.
ये भी पढ़ेंः J-K में आतंकियों की कायराना हरकत, आतंकी हमले में पूर्व सैनिक की मौत, सेना ने संभाला मोर्चा
जम्मू से रविंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट