National Clean Air Programme : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कहा कि नेशनल स्वच्छ वायु प्रोग्राम के तहत 21 शहरों के PM10 प्रदूषण में कमी दर्ज की गई है.
08 September, 2024
National Clean Air Programme : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने दावा किया कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के माध्यम से PM10 प्रदूषण में कमी आई है. साथ ही राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत शामिल 131 शहरों में से 95 शहरों की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है. CPCB के आंकड़ों के अनुसार, 21 शहरों में साल 2017-18 की तुलना में PM10 प्रदूषण में करीब 40 प्रतिशत की कमी आई है. इसके अलावा CPCB ने कहा कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के तहत शामिल 131 शहरों ने PM10 के लिए राष्ट्रीय परिवेशी वायु गुणवत्ता मानकों (NAAQS) का पालन किया है.
वायु गुणवत्ता के मामले में सूरस सबसे ऊपर
भारत में साल 2017 को आधार बनाकर 2024 तक कण प्रदूषण को 20-30 प्रतिशत की कम करने के लिए साल 2019 में NCAP लॉन्च किया गया था. इसके साथ ही 2019-20 में लक्ष्य रखा गया कि 2026 तक वायु प्रदूषण में 40 फीसदी की कमी लाई जाए. इस लिस्ट में सूरत को वायु गुणवत्ता सुधार में सबसे ऊपर स्थान दिया गया है. बता दें कि जिन 21 शहरों की वायु गुणवत्ता में 40 फीसदी तक सुधार हुआ है उनमें वाराणसी, फिरोजाबाद, धनबाद, बर्नीहाट, बरेली, ग्रेटर मुंबई, सुंदर नगर, देहरादून, कोहिमा, तूतीकोरिन, नालागढ़, मोरादाबाद, शिवसागर, खुर्जा, लखनऊ, कानपुर, कडपा, आगरा, त्रिची, ऋषिकेश और परवाणू शामिल है.
जयपुर को मिला पुरस्कार
सेंट्रल एनवायरमेंट मिनिस्ट्री ने जयपुर के नीले आसमान के लिए स्वच्छ वायु के अंतरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 के दौरान शहर को पुरस्कार प्रदान किया गया. वहीं, 10 लाख से अधिक संख्या वाले शहर में शीर्ष स्थानों पर सूरत, जबलपुर और आगरा हैं. साथ ही तीन लाख से कम आबादी वाले शहरों में रायबरेली, नलगोंडा और नालागढ़ शीर्ष स्थान मिला है.
यह भी पढ़ें- कंगाल Pakistan के हाथ लगा ‘कुबेर का खजाना’, पर सोना निकालने के लिए चाहिए अरबों का निवेश