Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: दिल्ली में लोकसभा चुनाव की वोटों की गिनती 4 जून सुबह 8 बजे से जारी है. दिल्ली में 25 मई को हुए लोकसभा चुनाव के लिए कुल 162 उम्मीदवार मैदान में थे.
04 June, 2024
Delhi Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों के लिए आज (04 जून) मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 7 मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कुछ देर में शुरुआती रुझान सामने आने लगेंगे. इसके साथ ही दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरे BJP और I.N.D.I.A. के प्रत्याशियों सहित 162 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. पिछले लगातार दो लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों पर BJP का कब्जा रहा है. दिल्ली के सभी 7 काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा की लगभग 70 कंपनियां तैनात की गई हैं. जिनमें से सबसे ज्यादा उम्मीदवार उत्तर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन सीट से लड़ रहे थे
मैदान में हैं ये बड़े दिग्गज
बता दें कि दिल्ली की 7 सीटों में उत्तर पूर्वी दिल्ली, चांदनी चौक, उत्तर पश्चिमी दिल्ली, नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट शामिल हैं. साथ ही यहां अलग-अलग सातों सीटों पर चुनावी मैदान में BJP के मनोज तिवारी, प्रवीण खंडेलवाल, योगेंद्र चंदोलिया, बांसुरी स्वराज, हर्ष मल्होत्रा, रामवीर बिधूड़ी, कमलजीत सहरावत उम्मीदवार हैं. वहीं, कांग्रेस और AAP ने गठबंधन के तहत कन्हैया कुमार, जयप्रकाश अग्रवाल, उदित राज, सोमनाथ भारती, कुलदीप कुमार, सहीराम पहलवान और महाबल मिश्रा उम्मीदवार हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर सुबह 8 बजे से गिनती जारी है, ऐसे में सुपक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं, जिसकों देखते हुए जगह-जहग पर कड़ी सुरक्षा और पुलिस कर्मी तैनात किए गए है.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election Result 2024 Live : रुझानों में वाराणसी सीट से PM मोदी फिर आगे, यूपी में NDA से आगे चल रहा I.N.D.I.A