Controversy On Distorted Map Of India: बेलगावी में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हो रही है. इसके लिए बेलगावी में कांग्रेस के पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं.
Controversy On Distorted Map Of India: कर्नाटक में इस समय कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हो रही है. इस बीच BJP यानी भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की ओर से लगाए गए बैनर में भारत के नक्शे को गलत दिखाने का आरोप लगाया है, जिसे लेकर घमासान मच गया है. BJP की ओर से कहा गया है कि कर्नाटक की कांग्रेस इकाई ने भारत की संप्रभुता के प्रति घोर अनादर दिखाया गया है.
बेलगावी में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक
दरअसल, कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हो रही है. 27 सितंबर तक चलने वाले इस दो दिवसीय बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. इसके लिए बेलगावी में कांग्रेस की ओर से पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं.
इसी बीच BJP की कर्नाटक इकाई की ओर से गुरुवार को X पर एक पोस्ट किया गया. इस पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर की गई थी. दोनों तस्वीरों को कांग्रेस का बताते हुए पोस्ट में दावा किया गया कि कांग्रेस ने भारत का गलत नक्शा लगाया है. पोस्ट में लिखा गया कि कर्नाटक की कांग्रेस इकाई ने बेलगावी में अपने कार्यक्रम में भारत देश का गलत नक्शा दिखाया.
गलत नक्शा दिखाना भारत की संप्रभुता के प्रति घोर अनादर दिखाता है. पोस्ट में लिखा गया कि इसमें कब्जे वाले कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है. साथ ही पोस्ट में आरोप लगाया गया कि यह सब सिर्फ अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए किया जा रहा है. यह बेहद शर्मनाक है!
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार की चुप्पी किस बड़े खतरे का है संकेत? जानें क्यों BJP को खल रहा सीएम का न बोलना
जॉर्ज सोरोस के साथ संबंधों का किया जिक्र
इसके साथ ही BJP के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की ओर से इस्तेमाल किए गए नक्शे में PoK यानी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और अक्साई चिन गायब हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि इस नक्शे का महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ इस्तेमाल किया गया है.
VIDEO | #Delhi: Here's what BJP MP Sudhanshu Trivedi (@SudhanshuTrived) said on the alleged incident of a distorted Indian map on Congress' banner in Belagavi.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 26, 2024
"This clearly shows Congress' alliance with the forces that are dividing India into parts. This map (on the banner)… pic.twitter.com/H9hlR9pfmJ
उन्होंने जोर देकर कहा कि यह पहली बार नहीं है कि कांग्रेस ने भारत का विकृत नक्शा इस्तेमाल किया है. पहले भी कांग्रेस कई बार इस तरह के काम कर चुकी है. उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से पूछा कि यह सब किसके कहने पर हो रहा है. जॉर्ज सोरोस के साथ कांग्रेस के कथित संबंधों का जिक्र भी किया.
उन्होंने कहा कि क्या इस काम के लिए जॉर्ज सोरोस की किसी गुप्त सेवा या विदेश में स्थित अन्य भारत विरोधी ताकतों से कोई संकेत आ रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत को तोड़ने का सपना देखने वाली ऐसी ताकतों के साथ कांग्रेस की सांठगांठ बिल्कुल स्पष्ट हो गई है.
यह भी पढ़ें: ‘आया तो लौट नहीं पाएगा पन्नू’, Maha Kumbh में संतों ने दिया अल्टीमेटम, पुलिस ने संभाला मोर्चा
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram