Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे अत्याचार पर हर कोई चिंतित है. इसी बीच कांग्रेस नेता ने BJP पर जमकर हमला बोला और कहा कि उनका रवैया कायरों वाला है.
Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. इस्कॉन मंदिर के पुजारी और हिंदू नेता स्वामी चिन्मय कृष्णादास की गिरफ्तारी के विरोध में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद दूसरे हिंदू पुजारियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी बीच कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने रविवार को कहा कि भारत सरकार की कायरतापूर्ण रवैये की वजह से बांग्लादेश में हिंदू लगातार परेशान हो रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर मोदी सरकार का रवैया कायरों वाला है. वह कहते रहते हैं कि हम चिंतित हैं, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
इंदिरा गांधी होती तो ऐसा अत्याचार नहीं होता
प्रमोद तिवारी ने कहा कि जिस बांग्लादेश को भारत ने इंदिरा गांधी ने बनाया था, उसमें अब हिंदू अल्पसंख्यक के मंदिर और घर लूटे जा रहे हैं, साथ ही कई घरों को आग के हवाले भी कर दिया गया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अभी भी चुप है. अगर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जिंदा होती तो बांग्लादेश में हिंदुओं पर इस तरह के अत्याचार किसी भी कीमत पर नहीं होने देती. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि ऐसी कई घटनाएं कनाडा, अमेरिका और यूरोपीय देशों में देखने को मिल रही है.
कांग्रेस नेता ने जीडीपी पर भी घेरा
कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार को चौतरफा हमला बोलते हुए कहा था कि लगातार GDP न्यूनतम स्तर पर हो रही गिरावट को चिंताजनक बताया था. उन्होंने कहा कि पिछली 7 तिमाही में जीडीपी 7 फीसदी से घटकर 5.4 पहुंच गई और यह देश के लिए काफी चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में 18 महीने से अर्थव्यवस्था को चौपट करने का काम भी केंद्र की मोदी सरकार ने किया है. इसके अलावा प्रमोद तिवारी ने NSO के ताजा आंकड़े का हवाला देते हुए कहा कि केंद्र की अपरिपक्वता की वजह से ही घरेलू क्षेत्रों के उत्पादों में कमजोरी देखी जा रही है.
यह भी पढ़ें- हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता को ‘जान से मारने’ की धमकी, कहा… ‘धमकियों से डर नहीं’