Congress On PM: मणिपुर को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है. ऐसे में उन्होंने कहा कि उनके पास हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करने का समय नहीं है.
Congress On PM: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने आज से ठीक एक साल पहले मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की थी. इस दौरान कन्याकुमारी से कश्मीर तक हुई भारत जोड़ो यात्रा का अनुसरण करते हुए 15 राज्यों से गुजरी थी और करीब 6,600 किलोमीटर की दूरी को कवर किया था. इसका समापन 16 मार्च 2024 को मुंबई में हुआ था. अब पहली सालगिरह पर कांग्रेस का बयान सामने आया है. उन्होंने हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा नहीं करने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि उन्हें दुनिया भर में जाने के लिए समय, झुकाव और ऊर्जा तो मिल गई लेकिन, संकटग्रस्त लोगों तक पहुंचना जरूरी नहीं समझा.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा की पहली सालगिरह पर आया बयान
यहां बता दें कि कांग्रेस ने पिछले साल 14 जनवरी, 2024 को मणिपुर से राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू की थी, जिसका उद्देश्य बेरोजगारी, मूल्य वृद्धि और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर प्रकाश डालना था. मुंबई के शिवाजी पार्क में कांग्रेस की रैली में इसका समापन हुआ, जो लोकसभा चुनाव से पहले हाइब्रिड मोड में निकाली गई थी. इसके पहले सालगिरह पर कांग्रेस के वरिष्ट नेता और महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मणिपुर अभी भी प्रधानमंत्री की यात्रा का इंतजार कर रहा है, जिनके पास दुनिया भर में जाने के लिए समय, झुकाव और ऊर्जा है. लेकिन, उन्होंने मणिपुर के संकटग्रस्त लोगों तक पहुंचना जरूरी नहीं समझा.
पीएम पर लगाए आरोप
जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर के राजनीतिक नेताओं, जिनमें उनकी अपनी पार्टी के विधायक और खुद मुख्यमंत्री भी शामिल हैं, उनसे मिलने से लगातार इन्कार कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि मणिपुर की पीड़ा 3 मई, 2023 से लगातार जारी है. अभी कुछ दिन पहले शिक्षा, महिला, बच्चे, युवा और खेल पर संसदीय स्थायी समिति को राज्य में अपने प्रस्तावित अध्ययन दौरे को स्थगित करने के लिए कहा गया था. कांग्रेस मणिपुर का दौरा नहीं करने के लिए प्रधानमंत्री पर हमला कर रही है, साथ ही जातीय संघर्षग्रस्त पूर्वोत्तर राज्य में स्थिति से निपटने के लिए केंद्र की आलोचना भी कर रही है.
यह भी पढ़ें: कई राज्यों में मौसम का कहर- कोहरे के कारण रद्द हुईं फ्लाइट्स और ट्रेनें, अब भी जारी है अलर्ट