Parliament Ruckus: संसद में हुई धक्का-मुक्की को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच नोंकझोंक जारी है. ऐसे में कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने बड़ा बयान दिया.
Parliament Ruckus: संसद में हुई धक्का-मुक्की को लेकर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि BJP लगातार संसद के शीतकालीन सत्र को बाधित करने की कोशिश कर रही है.
प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह पहली बार हुआ कि BJP ने संसद सत्र को सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि पूरे हफ्ते के लिए बाधित किया.
प्रमोद तिवारी ने उठाए कई सवाल
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए BJP पर कई गंभीर आरोप लगाएं हैं. उन्होंने BJP सांसदों से सवाल किया कि हमारे प्रवेश को रोकने का अधिकार किसने दिया? उन्होंने BJP पर अंबेडकर की विरासत का अपमान करने का भी आरोप लगाया है.
मुद्दे से ध्यान भटकाना
प्रमोद कुमार ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सत्ता पक्ष ने मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए संसद के भीतर और बाहर हंगामा किया. जिस तरह से सदस्यों को सदन में जाने से रोका गया है, यह देश के संसदीय इतिहास में कभी नहीं हुआ है. प्रमोद तिवारी ने आगे कहा कि संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की के दौरान हमारी महिला सांसद एक कतार में चल रही थी. उनको संसद में प्रवेश करने से रोका गया और उन्हें भी धक्का दिया गया. हमारे 83 वर्षीय नेता मल्लिकार्जुन खरगे को भी धक्का दिया गया.
महिला सांसद ने लगाया आरोप
संसद में हुई धक्का-मुक्की के दौरान नगालैंड से BJP सांसद फांगनोन कोन्याक ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाएं हैं. उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया. महिला संसदों की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े किए हैं.
यह भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- गांधी परिवार और मोदी सरकार का मुकाबला नहीं