Home National अगर मेरी पत्नी ISI एजेंट है, तो मैं RAW एजेंट हूं’, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने आरोपों पर किया पलटवार

अगर मेरी पत्नी ISI एजेंट है, तो मैं RAW एजेंट हूं’, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने आरोपों पर किया पलटवार

by Live Times
0 comment
Gaurav Gogoi : कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न पर भारतीय जनता पार्टी ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से कनेक्शन होने का आरोप लगाया है. इसके बाद से उनका बयान सामने आया है.

Gaurav Gogoi : कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न पर भारतीय जनता पार्टी ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से कनेक्शन होने का आरोप लगाया है. इसके बाद अब गोगोई का बयान सामने आया है.

Gaurav Gogoi : भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से कनेक्शन होने का आरोप लगाया है. ये आरोप BJP के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने लगाया था. इसे लोकसभा में विपक्ष के उपनेता ने ‘हास्यास्पद और मनोरंजक’ बताकर खारिज कर दिया. अब गौरव गोगोई ने इस आरोप पर पलटवार करते हुए कहा है कि BJP ने ऐसे ‘निराधार’ आरोप इसलिए लगाए हैं, क्योंकि उसके पास उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है. हालांकि, आरोपों का जवाब देते हुए गोगोई ने कहा कि अगर मेरी पत्नी ISI की एजेंट है तो मैं भारतीय रॉ का एजेंट हूं.

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भी लगाए आरोप

यहां बता दें कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और उनकी ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न को लेकर कहा था कि देर-सवेर, यह पता चल जाएगा कि जॉर्ज सोरोस के इकोसिस्टम के नेतृत्व में विदेशी शक्तियों ने 2014 में असम कांग्रेस के एक बड़े फैसले को कैसे प्रभावित किया. समय आने पर सच्चाई सामने आ जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा था कि कपल को ISI के साथ अपने करीबी संबंध होने, युवा प्रभावशाली दिमागों को ब्रेनवॉश और कट्टरपंथ के लिए पाकिस्तान हाईकमीशन में ले जाने से जुड़े मामलों में उठाए गए गंभीर सवालों के जवाब देने चाहिए.

गौरव भाटिया ने क्या बोला?

समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह बेहद चिंताजनक है क्योंकि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है. BJP प्रवक्ता ने मामले में कांग्रेस नेतृत्व और गौरव गोगोई से सफाई मांगी है. भाटिया ने कहा कि यह सवाल और भी गंभीर हो जाता है क्योंकि गोगोई की पत्नी एक विदेशी नागरिक हैं और जिस संगठन के लिए वह काम करती हैं, उसे जॉर्ज सोरोस के जरिए वित्तपोषित किया जाता है. BJP प्रवक्ता ने कहा कि उम्मीद है कि राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे जी और गौरव गोगोई पाकिस्तान और ISI के साथ अपने संबंधों के बारे में सफाई देंगे.

असम में BJP का हालत पस्त

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि अपनी कुर्सी खोने के डर से मुख्यमंत्री सरमा, मेरे और मेरे परिवार को बदनाम करने की मुहिम चलाकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि असम विधानसभा चुनाव में अभी एक साल बाकी है लेकिन ऐसा लगता है कि BJP की स्थिति खराब है और लोगों का पार्टी से भरोसा उठ रहा है, जिसकी वजह से उन्होंने मुझ पर यह हमला किया है.

यह भी पढ़ें: अमानतुल्लाह खान को मिली राहत, गिरफ्तारी पर कोर्ट ने लगाई रोक; पूछताछ के लिए पहुंचे थाने

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00