Budget Session 2025-26 : बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति मुर्मु ने दोनों सदनों को संबोधित किया. इस दौरान प्रेसिडेंट की तरफ से ‘पुअर थिंग’ कहने पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बजट सत्र काफी हंगामेदार होने वाला है.
Budget Session 2025-26 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय बजट सत्र में हंगामे के आसार जताए जा रहे हैं. साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की तरफ से ‘पुअर थिंग’ कहने के बाद इस बात की पूरी शंका है कि इस बार का बजट काफी हंगामेदार होने वाला है. वहीं, सत्तापक्ष ने भी बजट से पहले माहौल बनाना शुरू कर दिया है और इसे आदिवासी राष्ट्रपति का अपमान बताया है. इसके अलावा सत्तापक्ष की राह भी इतनी आसान नहीं होने वाली है क्योंकि महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद समाजवादी पार्टी ने इशारा कर दिया है कि वह इस मुद्दे को निम्न में उठाने वाली है. इसी बची बजट सत्र को लेकर कांग्रेस ने भी कमर कस ली और कई अहम मुद्दों को लेकर सरकार को चौतरफा घेरने का प्लान बना लिया है.
विभिन्न मुद्दों पर घेरने की बनाई योजना
कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि वह महंगाई, बेरोजगारी, महाकुंभ में भगदड़ और बाबा साहेब बीआर अंबेडकर के कथित अपमान जैसे कई गंभीर मुद्दों को बजट सत्र में उठाने वाली है. वहीं, राष्ट्रपति मुर्मु ने शुक्रवार को दोनों सदनों को संबोधित करने के साथ ही इस बात के आसार हो गए हैं कि इस बार बजट सत्र काफी हंगामेदार होने वाला है और इसका कारण बताया जा रहा है कि विपक्षी दल महाकुंभ में भगदड़ के बाद आयोजन के कुप्रबंधन पर सवाल खड़े करेगी. इस भगदड़ में करीब 30 तीर्थयात्री मारे गए हैं. दूसरी तरफ BJP को घेरने के लिए विपक्ष की तरफ से हुई बैठक में सरकार पर कुंभ मेले का राजनीतिकरण करने और आम आदमी की कीमत पर VIP संस्कृति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था.
अपना एजेंडा चला रही है BJP
विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि सरकार संसदीय समितियों में अपने एजेंडे को आगे बढ़ा रही है और कार्य मंत्रणा समिति की बैठकों में सदन के कामकाज को अंतिम रूप देने की संसदीय प्रक्रिया की अवहेलना कर रही है. सर्वदलीय बैठक कांग्रेस नेता जयराम रमेश, के सुरेश, गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी, SP के नेता राम गोपाल यादव, TMC नेता सुदीप बंद्योपाध्याय और डेरेक ओ ब्रायन, BJD नेता सस्मित पात्रा, DMK नेता टीआर बालू, जेएमएम नेता महुआ माजी और एनसीपी-एसपी नेता फौजिया खान शामिल हुए.
यह भी पढ़ें- अभिभाषणः राष्ट्रपति मुर्मु ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया, विकसित भारत का दिया संदेश