Haryana Assembly Election Results 2024: Congress नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) और पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने चुनाव आयोग पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है.
Haryana Assembly Election Results 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को चुनाव के नतीजे जारी हुए. जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस (Congress) और नेशनल कॉन्फ्रेंस को स्पष्ट बहुमत मिला.
वहीं, दूसरी ओर हरियाणा में एग्जिट पोल के आंकड़ों के विपरीत भारतीय जनता पार्टी को धमाकेदार जीत मिली. हरियाणा के नतीजों को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस ने भारतीय चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) और पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने चुनाव आयोग पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इसे लोकतंत्र की हार बताया है. उनके इस आरोप पर भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने भी पत्र लिखते हुए आपत्ति जताई है.
‘लोकतांत्रिक विरासत में अनसुना बयान’
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और जयराम रमेश के आरोपों पर EC ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखा. चुनाव आयोग ने अपने पत्र में मल्लिकार्जुन खरगे से कहा कि वह नतीजों के बाद पार्टी अध्यक्ष के रुख को मानता है, न कि पार्टी के कुछ नेताओं की बातों को.
EC ने आगे कहा कि ऐसा बयान देश की लोकतांत्रिक विरासत में अनसुना है. EC ने उन्हें शाम छह बजे मिलने का भी प्रस्ताव दिया. आयोग ने यह भी कहा कि ऐसे बयान लोगों की इच्छा को अलोकतांत्रिक तरीके से खारिज करने की ओर ले जाते हैं. EC ने यह भी कहा कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का वैध हिस्सा नहीं है.
यह नियम जम्मू-कश्मीर और हरियाणा सहित देश के सभी चुनावों में समान रूप से लागू होता है. चिट्ठी में आयोग ने कहा कि पार्टी नेताओं की ऐसी टिप्पणियां वैधानिक चुनावी ढांचे के अनुरूप लोगों की इच्छा को अलोकतांत्रिक तरीके से अस्वीकार करने के जैसा हैं.
यह भी पढ़ें: Haryana में 50 के पार BJP, 3 विधायकों ने दिया समर्थन, इसमें देश की सबसे अमीर महिला भी शामिल
क्या कहा था कांग्रेस के नेताओं ने?
दरअसल, मंगलवार को नतीजे आने के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में चुनावी नतीजे अप्रत्याशित हैं. हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते. पवन खेड़ा ने कहा कि यह नतीजे चौंकाने वाले हैं.
परिणाम जमीनी स्तर के विपरीत हैं. कार्यकर्ताओं से मतगणना से गंभीर संबंधित शिकायतें मिल रही हैं. जल्द ही हम EC से शिकायत करेंगे. यह तंत्र की जीत है, लोकतंत्र की नहीं. वहीं, जयराम रमेश ने कहा कि हम जल्द ही चुनाव आयोग के पास जाएंगे और शिकायत दर्ज कराएंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय अधिकारियों पर ऊपर से दबाव था. तीन जिलों में मतगणना को लेकर हमारे पास गंभीर शिकायतें मिली हैं. उन्होंने यह बी कहा कि इन नतीजों को स्वीकार करना संभव नहीं है.
यह भी पढ़ें: 2028 तक मिलता रहेगा मुफ्त अनाज, कैबिनेट ने PMGKAY योजना को बढ़ाने का लिया फैसला