Sudhanshu Trivedi Attack on Congress : आगामी राज्य में चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. इसी बीच भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है और कहा कि वादे करना आसान है लेकिन इसे पूरा करना मुश्किल है.
02 November, 2024
Sudhanshu Trivedi Attack on Congress : महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय होने के साथ एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में आती है तब वह राज्य और देश के लिए आर्थिक चुनौतियां साथ में लेकर आती है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी पार्टी पर तीखा हमला बोला और मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी का हवाला दिया कि कांग्रेस की राज्य इकाइयों को ऐसे वादे करने चाहिए जिनका बजट ठीक से बनाया गया हो.
झूठे वादे करना बहुत आसान है : PM
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस को यह बात अब समझ में आ रही है कि झूठे वादा करना तो बहुत आसान है, लेकिन उन्हें सही तरीके से लागू करना बहुत मुश्किल है. पीएम मोदी ने कहा कि वह लोग चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से वादे करते हैं जिन्हें वह कभी पूरे नहीं कर पाएंगे. अब वह लोगों के सामने पूरी तरह से बेनकाब हो चुके हैं. वहीं, सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस कभी अपने वादे पूरे नहीं करती है.जब भी वह सत्ता में काबिज होती है उस राज्य के लिए आर्थिक चुनौती लेकर आती है.
कर्नाटक में निवेश का बजट घटाया
भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस की इस समय विभिन्न राज्यों सरकार है जिन्हें 1.5 वर्ष पूरे होने वाले हैं. लेकिन अभी तक पार्टी ने चुनाव में किए गए वादों को पूरा नहीं किया है. उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक में साल 2020-21 में निवेश 1 लाख 63 हजार करोड़ था, अब यह घटकर 54,000 करोड़ रह गया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस ने क्या वादा किया था? कांग्रेस ने चुनाव के दौरान कहा था कि हम राज्य में सत्ता में आने के बाद पेट्रोल-डीजल सस्ता कर देंगे लेकिन सत्ता में काबिज होने के बाद 3 रुपये की बढ़ोतरी कर दी.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस का अभेद्य किला है वायनाड सीट, मैदान में 16 उम्मीदवार; जानें क्या कहते हैं पिछले चुनावी आंकड़े