CNG Auto Ban : दिल्ली की सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने नई ईवी पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार किया है जिसमें 15 अगस्त से CNG ऑटो बंद हो जाएंगे.
CNG Auto Ban : दिल्ली की सड़कों से बहुत जल्द CNG ऑटो हटने वालसे हैं? जी हां, सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. वहीं, प्रदेश की जहरीली हवा से निपटने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर दिया जा रहा है. इसके लिए एक नई ईवी पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है, जिसे जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा. पॉलिसी में कई ऐसे प्रस्ताव शामिल हैं जो दिल्ली की सड़कों पर आने वाले सालों में बड़ा बदलाव ला सकते हैं. इसे लेकर सोमवार को जानकारी सामने आई है. ड्राफ्ट में कहा गया है कि 15 अगस्त, 2025 के बाद नए CNG ऑटो रिक्शा का रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया जाएगा.
CNG ऑटोरिक्शा को हटाने की सिफारिश
इलेक्ट्रिक वाहन (EV) नीति 2.0 के ड्राफ्ट में CNG से चलने वाले ऑटोरिक्शा को हटाने की सिफारिश की गई है. इस नीति की घोषणा दिल्ली सरकार जल्द ही कर सकती है. वहीं, EV नीति 2.0 के ड्राफ्ट की मानें तो इस साल 15 अगस्त से किसी भी CNG ऑटोरिक्शा के रजिस्ट्रेशन की अनुमति नहीं दी जाएगी.
दोपहिया गाड़ियों को बंद करने की योजना
यहां बता दें कि दिल्ली में 15 अगस्त, 2026 के बाद कोई भी नया पेट्रोल, डीजल या CNG दोपहिया गाड़ियों को रजिस्टर नहीं किया जाएगा. नए बाइक-स्कूटर अब केवल इलेक्ट्रिक ही होंगे. ऐसे में सरकार का उद्देश्य टू-व्हीलर से होने वाले कार्बन उत्सर्जन को रोकना है और पूरी तरह से खत्म करना है.
तीन-पहिया गाड़ियों पर भी लगेगी रोक
इतना ही नहीं, तीन-पहिया गाड़ियों के नए रजिस्ट्रेशन पर भी 15 अगस्त, 2025 से रोक लगेगी. वहीं, कचरा उठाने वाले चार-पहिया वाहनों को 31 दिसंबर, 2027 तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक हो जाएंगे. इससे राजधानी के कमर्शियल ट्रांसपोर्ट सेक्टर में भी ग्रीन बदलाव की शुरुआत होगी.
प्राइवेट कार और बसों पर भी प्रहार
वहीं, अगर किसी के पास पहले से दो गाड़ियां हैं और वे तीसरी कार खरीदना चाहते हैं, तो वह सिर्फ EV ही हो सकती है. वहीं, दिल्ली की सड़कों पर अब सिर्फ इलेक्ट्रिक बसों ही चलेंगी. डीजल बसें केवल इंटरस्टेट रूट पर चलेंगी. फिलहाल यह पूरी पॉलिसी ड्राफ्ट स्टेज में है और इसे सभी स्टेकहोल्डर्स को भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें: आज होगी CM योगी करेंगे कैबिनेट बैठक, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर; मोहन भागवत भी करेंगे दौरा