Home National Uttar Pradesh Day: CM योगी का संकल्प- यूपी होगा देश का पहला ‘गरीबी मुक्त प्रदेश’

Uttar Pradesh Day: CM योगी का संकल्प- यूपी होगा देश का पहला ‘गरीबी मुक्त प्रदेश’

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
cm yogi

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को देश का पहला ‘गरीबी मुक्त प्रदेश’ बनाएंगे. यहां के हर नागरिक की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है. यूपी देश के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थल के रूप में उभरा है. जिससे हमारी अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिल रही है.

LUCKNOW NEWS : सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को देश का पहला ‘गरीबी मुक्त प्रदेश’ बनाएंगे. यहां के हर नागरिक की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है. यूपी देश के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थल के रूप में उभरा है. जिससे हमारी अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिल रही है.

य़ूपी अगले चार वर्षों में ‘वन ट्रिलियन डॉलर’ की अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन जाएगा. CM योगी शुक्रवार (24 जनवरी) को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस राज्य की समृद्धि और गौरव का उत्सव है।
उत्तर प्रदेश की गौरवशाली यात्रा और उपलब्धियों को समर्पित उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य शुभारंभ लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में हुआ. 24 जनवरी से 26 जनवरी तक चलने वाले इस तीन दिवसीय समारोह का उद्घाटन देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी उपस्थित थीं।

महाकुंभ से देशभर में फैल रहा एकता का संदेश

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति का स्वागत करते हुए उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह वर्ष हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. यूपी में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. बीते 10 दिनों में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पूज्य संतों के सानिध्य में गंगा स्नान कर पुण्य प्राप्त किया. यह श्रद्धालु यहां से देशभर में एकता का संदेश लेकर जा रहे हैं.

सीएम योगी ने कहा कि यह वर्ष विशेष रूप से इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में निर्मित संविधान 26 नवंबर 1950 को संविधान सभा को सौंपा गया था. इस संविधान को लागू करने के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं. साथ ही 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश की स्थापना हुई थी. यह दिन हमारे लिए गौरवशाली यात्रा का प्रतीक है.

सूबे में हर वर्ष बनेंगे 1 लाख युवा उद्यमीः CM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2018 में तत्कालीन राज्यपाल राम नाईक जी के मार्गदर्शन में पहला उत्तर प्रदेश दिवस मनाया गया। आज यह आयोजन अपने 7वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। उत्तर प्रदेश ने इस दौरान कई योजनाओं की शुरुआत की। पहले स्थापना दिवस में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना लागू की गई। दूसरे स्थापना दिवस में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना प्रारंभ की गई। अलग-अलग वर्षों में अन्य योजनाओं को भी प्रारंभ किया गया।

सीएम योगी ने कहा कि आज के इस अवसर पर उपराष्ट्रपति के कर कमलों से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान का शुभारंभ हो रहा है। इस योजना के तहत प्रतिवर्ष 1 लाख युवाओं को उद्यमी बनने का अवसर मिलेगा। 21 से 40 वर्ष की आयु के युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा। पहले चरण में 5 लाख तक का ऋण और दूसरे चरण में 10 लाख तक का ऋण दिया जाएगा। इस योजना के तहत अब तक 27,500 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं और 254 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया गया है।

अगले चार वर्षों में ‘वन ट्रिलियन डॉलर’ की अर्थव्यवस्था बनेगा उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने कहा कि 2016-17 में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था 12 लाख करोड़ की थी, जो अब 27 लाख करोड़ से अधिक हो गई है। अगले 4 वर्ष के अंदर प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश वन ट्रिलियन डॉलर के इकोनॉमी के रूप में अपने आप को स्थापित करेगा। कानून व्यवस्था, निवेश, टूरिज्म और आधारभूत संरचना में सुधार कर उत्तर प्रदेश आज देश के विकास इंजन के रूप में उभर रहा है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘जीरो पावर्टी’ लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रदेश में सर्वेक्षण चल रहा है। हमारा प्रयास है कि अगले वर्ष जब हम उत्तर प्रदेश दिवस मनाएं, तब हर गरीब के पास सिर छिपाने के लिए छत हो, जमीन का पट्टा हो, आयुष्मान कार्ड और पेंशन जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि हम जाति, भाषा या क्षेत्र के भेदभाव से ऊपर उठकर हर गरीब और वंचित को उनका हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

देश के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थल के रूप में उभरा है उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपनी आध्यात्मिक विरासत को सहेजते हुए देश के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थल के रूप में उभरा है। कानून व्यवस्था को बेहतर बनाकर प्रदेश को निवेश का बेहतरीन गंतव्य बनाया गया है। एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट और मेट्रो नेटवर्क के मामले में यह देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। प्रदेश तेजी से प्रगति की राह पर बढ़ रहा है।

सरकार की योजनाएं और प्रयास उत्तर प्रदेश को ‘उद्यमियों का प्रदेश’ और देश के विकास का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। इस तीन दिवसीय समारोह ने न केवल प्रदेशवासियों को अपने गौरवशाली अतीत पर गर्व करने का अवसर देगा, बल्कि भविष्य के लिए नए सपनों और उम्मीदों का संचार भी करेगा। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 6 विशिष्ट व्यक्तियों को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के ई-पोर्टल की लॉन्चिंग की गई और 25,000 युवा उद्यमियों को उनके उद्यम की स्थापना के लिए ऋण और स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस राज्य की समृद्धि और गौरव का उत्सव है।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, जयवीर सिंह, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा, संजय सेठ, विधायक राजेश्वर सिंह, जयदेपी, योगेश शुक्ला और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह समेत कई मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः CM योगी ने SP पर लगाया डॉ.आंबेडकर का विरोध करने का आरोप, बोले-पार्टी करती है माफियाओं का समर्थन

लखनऊ से राजीव ओझा की रिपोर्ट

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00