UP Cabinet Meeting : आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट बैठक करेंगे. इस बैठक में कई बड़े प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.
UP Cabinet Meeting : आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में आवास और PWD के जरूरी प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है. वहीं, आज RSS प्रमुख मोहन भागवत भी लखनऊ पहुंच रहे हैं. वाराणसी और मिर्जापुर प्रवास के बाद मोहन भागवत कुछ समय के लिए राजधानी में रुकेंगे और फिर लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो जाएंगे.
मोहन भागवत का आज दौरा
यहां बता दें कि वाराणसी और मिर्जापुर में प्रवास के बाद RSS प्रमुख डाॅ. मोहन भागवत लखनऊ जाएंगे. यहां भारती भवन में कुछ देर रुकने के बाद वह लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित कबीर धाम जाएंगे. इस दौरान वह संत असंगदेव भक्त आवास के लिए चयनित भूमि का पूजन कर शिलान्यास करेंगे. इसके बाद सत्संग में शामिल होंगे. वे 13 अप्रैल को कानपुर पहुंचेंगे और 14 अप्रैल को प्रदेश के पहले बहुमंजिला संघ भवन का उद्घाटन करेंगे.
ट्रेन से जाएंगे लखनऊ
सूत्रों की मानें तो मोहन भागवत सुबह ट्रेन से लखनऊ आएंगे और भारती भवन पहुंचेंगे. उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि वह राजधानी में संघ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें संघ के 100 साल पूरे होने की तैयारियों के बारे में चर्चा करने के साथ अहम दिशा-निर्देश भी देंगे. इसके बाद लखीमपुर के लिए रवाना होंगे. आपको बता दें कि संघ प्रमुख पिछले पांच दिनों से वाराणसी में प्रवास पर थे. इसके बाद सोमवार को वह मिर्जापुर गए थे.
योगी ने दिया बयान
गौरतलब है कि सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ पर बात करते हुए सीएम योगी ने अलग-अलग सामाजिक और स्वयंसेवी संगठनों की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव अर्थव्यवस्था को प्रभावित करता है. लोकतंत्र विरोधी तत्व इसका लाभ उठाते हैं.
यह भी पढ़ें: Weather Update: NCR में गर्मी से बुरा हाल, अप्रैल में ही टूट रहे हैं रिकॉर्ड; राजस्थान में जारी है सितम