CM Yogi On Noida Airport: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा एयरपोर्ट के विकास के लिए जमीन मुहैया करा रहे किसानों के लिए भूमि अधिग्रहण का मुआवजा बढ़ा दिया है.
CM Yogi On Noida Airport: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास के लिए भूमि मुहैया करा रहे किसानों की मांग पूरी करते हुए भूमि अधिग्रहण का मुआवजा 1200 रुपये प्रतिवर्ग मीटर की दर से बढ़ाने की घोषणा की है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री के सलाहकार मत्युंजय कुमार ने बयान जारी कर दी है.
बयान जारी कर की घोषणा
मुख्यमंत्री के सलाहकार मत्युंजय कुमार ने बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर किसानों के साथ बातचीत के बीच सीएम योगी ने हवाई अड्डे के तीसरे चरण के लिए भूमि अधिग्रहण का मुआवजा 3100 रुपये प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर करने की घोषणा की है. बयान की मानें तो किसानों को नियमानुसार ब्याज भी दिया जाएगा.
क्या बोले सीएम योगी?
इस मुद्दे पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिग्रहण से प्रभावित हर एक किसान परिवार के व्यवस्थापन, रोजगार और सेवायोजन की भी व्यवस्था की जाएगी. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अगले साल अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एशिया के इस सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. अधिकारियों को हर एक किसान की समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने बयान में कहा कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्थापना से शहर का विकास होगा. रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, साथ ही मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट भी बढ़ेगा. साथ ही पर्यटन क्षेत्र में भी इजाफा होगा.
किसानों ने किया अयोध्या का रुख
योगी के इस फैसले से किसानों में खुशी की लहर है. इस दौरान उन्होंने ‘जय श्री राम’ के नारे भी लगाए. इसके लेकर किसानों ने अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन की इच्छा व्यक्त की है. सीएम ने इसकी व्यवस्था करने के भी निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- गांधी परिवार और मोदी सरकार का मुकाबला नहीं