CM Yogi : उत्तर प्रदेश के CM योगी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि मंदिरों के आसपास अंडा, मीट और मांस की दुकानें न हों. वहीं, धार्मिक स्थलों से 500 मीटर की दूरी तक मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है.
CM Yogi : आज से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. इस बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि मंदिरों के आसपास अंडा, मीट और मांस की दुकानें न हों. उन्होंने नवरात्रि के दौरान 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करने के भी निर्देश दिए हैं. हिंदू धर्म में मां दुर्गा की आराधना का पावन पर्व चैत्र नवरात्रि 30 मार्च, 2025 से शुरू हो गया है.
राम नवमी पर होगी कड़ी निगरानी
यहां बता दें कि योगी सरकार ने राम नवमी के मौके पर भी पूरे राज्य में इस आदेश का पालन करने की हिदायत दी है. उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि अगर कोई इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ यूपी नगर निगम अधिनियम 1959 और खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 और 2011 के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पहले भी हुई थी सख्त कार्रवाई
गौरतलब है कि सीएम योगी ने साल 2017 में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अवैध बूचड़खानों पर बड़ी कार्रवाई की थी. उस समय सैकड़ों अवैध बूचड़खानों को बंद कराया गया था. यह प्रतिबंध न सिर्फ धार्मिक वजहों से की गई थी, बल्कि स्वास्थ्य, सफाई और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भी जरूरी माना गया था. राज्य के कई हिस्सों में अवैध रूप से संचालित हो रहे बूचड़खानों पर जनता ने शिकायत दर्ज कराई थी.
फैसले से कारोबारियों में हलचल
योगी सरकार के इस फैसले के बाद मांस कारोबारियों और अवैध बूचड़खानों के संचालकों में हलचल मच गई है. हालांकि, सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि केवल अवैध रूप से चल रहे बूचड़खानों और धार्मिक स्थलों के पास स्थित दुकानों को ही बंद किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: बिहार में आज होगी NDA की अहम बैठक, अमित शाह भी होंगे शामिल; चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा