CM Yogi Adityanath Statement: RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने मुख्यमंत्री के बयान का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि हिंदू समाज की एकता जरूरी है.
CM Yogi Adityanath Statement: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ को RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का फिर से समर्थन मिला है.
RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का पुरजोर समर्थन किया है. उन्होंने हिंदू समाज की एकता का जिक्र करते हुए कहा कि हिंदू समाज में एकता नहीं रही, तो आजकल की भाषा में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ हो सकता है.
CM Yogi Adityanath Statement: हिंदू एकता को बताया जरूरी
RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने अपने उत्तर प्रदेश के दौरे के दौरान यह बातें कही हैं. दरअसल, 25 और 26 अक्टूबर को मथुरा में अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक आयोजित की गई थी. इसी बैठक में दत्तात्रेय होसबोले ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की गई. इसी दौरान उन्होंने कहा कि अगर हिंदू समाज में एकता नहीं रही, तो आजकल के शब्दों में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ भी हो सकता है.
उन्होंने आगे कहा कि हिंदू समाज में अगड़ा-पिछड़ा, जाति-भाषा भेद किया गया, तो हम कटेंगे ही. ऐसे में हिंदुओं की एकता बेहद जरूरी है. उन्होंने दावा किया कि हिंदू एकता जरूरी है. हिंदू एकता समाज को सुख प्रदान करने वाली है. इस एकता को तोड़ने के लिए कई शक्तियां काम कर रही हैं. उन्होंने कहा ही हिंदू समाज को आगाह करना जरूरी है. RSS के सरकार्यवाह ने संघ और BJP में जारी खींचतान पर कहा कि संगठन का किसी के साथ खींचतान नहीं है.
यह भी पढ़ें: PM मोदी-CM योगी के बाद Bhagwat ने हिंदुओं को दिया बड़ा संदेश, कहा- अपनी सुरक्षा के लिए…
महाराष्ट्र में लगे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले पोस्टर
बता दें कि इसी साल 27 अगस्त को योगी आदित्यनाथ ने हिंदुओं को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों का जिक्र करते हुए कहा था कि बांग्लादेश वाली गलतियां देश में नहीं होनी चाहिए. हम बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो नेक रहेंगे. उनके इस बयान का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी 5 अक्टूबर को समर्थन किया था. उन्होंने कहा था कि हम बंटेंगे, तो बांटने वाले लोग महफिल सजाएंगे और जश्न मनाएंगे.
उन्होंने कहा था कि अगर हम सभी एकजुट हो जाएं, तो देश को बांटने का विपक्षी एजेंडा फेल हो जाएगा. वहीं, 5 अक्टूबर को ही RSS प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन करते हुए कहा था कि हिंदू समाज को भाषा, जाति और विवादों से हटकर अपनी सुरक्षा के लिए एकजुट होना चाहिए. इसके अलावा, महाराष्ट्र चुनाव को लेकर मुंबई में कई जगहों पर BJP कार्यकर्ताओं ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले पोस्टर लगाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: अखिलेश की ‘प्रेशर पॉलिटिक्स’ का असर, उपचुनाव नहीं लड़ेगी कांग्रेस, जानें क्यों लिया फैसला