MUDA scam : MUDA मामले में गवर्नर की तरफ से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर केस चलाने की अनुमति मिलने के बाद कांग्रेस ने कानूनी विशेषज्ञों से सलाह मशविरा करना शुरू कर दिया है. तो वहीं, BJP ने विरोध करना शुरू कर दिया है.
18 August, 2024
MUDA scam : कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत (Governor Thaawarchand Gehlot) ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) के जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर केस चलाने की अनुमति दे दी, जिसके बाद से राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि इस मामले में वह कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. इसी बीच वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी (Abhishek Singhvi) और कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) 19 अगस्त को बेंगलुरु पहुंचेंगे. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने रविवार को दी.
वरिष्ठ वकील करेंगे मुख्यमंत्री से मुलाकात
सूत्रों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के दो शीर्ष वकील कर्नाटक के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे और जनप्रतिनिधियों की विशेष अदालत में सीएम सिद्धारमैया की तरफ से पेश होंगे. वहीं, कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे (Priyank Kharge) ने अभिषेक सिंघवी और कपिल सिब्बल के नाम लेने से इन्कार कर दिया. इसी बीच उन्होंने संकेत दिया कि संविधान के विशेषज्ञों को बेंगलुरु जरूर भेजा जाएगा. अभिषेक ने बताया कि हम इस मामले से कानूनी तरीके से निपटेंगे, क्योंकि हमारे पास अच्छे संवैधानिक विशेषज्ञ हैं. फिलहाल राज्य के अंदर ऐसे बहुत से लोग हैं जो सरकार की मदद कर रहे हैं.
BJP ने इस्तीफा मांगना किया शुरू
बता दें कि थावरचंद गहलोत ने शनिवार को तीन कार्यकर्ताओं की शिकायत पर MUDA में कथित जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर केस चलाने की अनुमति दे दी, जिसके बाद से वह कानूनी मामलों में फंस गए हैं. अब भारतीय जनता पार्टी कथित भूमि घोटाले में मुख्यमंत्री के खिलाफ राज्य में लगातार अभियान चला रही है और उनके इस्तीफे की मांग करने कर रही है. वहीं, सिद्धारमैया ने खुद और अपनी पत्नी को MUDA घोटाले में बेकसूर बताया है.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की नागरिकता रद्द करने को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर, जल्द हो सकती है सुनवाई