Home National Delhi Budget Live : शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर किया बड़ा एलान, योजना के तहत खुलेंगे स्कूल

Delhi Budget Live : शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर किया बड़ा एलान, योजना के तहत खुलेंगे स्कूल

by Live Times
0 comment
Delhi Budget Live : सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली बजट सत्र के दूसरे दिन दिल्ली वासियों के लिए बड़ी सौगात दी है. उन्होंने 1 लाख करोड़ रुपये के बजट का एलान किया है.

Delhi Budget Live : सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली बजट सत्र के दूसरे दिन दिल्ली वासियों के लिए बड़ी सौगात दी है. उन्होंने 1 लाख करोड़ रुपये के बजट का एलान किया है.

Delhi Budget Live : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली बजट पेश करने से पहले मां यमुना को नमन किया. इस दौरान उन्होंने डॉ. बीआर अंबेडकर, महात्मा गांधी के साथ ही पीएम मोदी के सबका साथ, सबका विकास का भी जिक्र किया. वहीं, उन्होंने पिछले 10 साल में दिल्ली में यमुना में गंदगी, वायु प्रदूषण के साथ ही खराब स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

कंप्यूटर लैब और स्मार्ट क्लासेस पर दिया जोर

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने बजट भाषण में 175 नई कंप्यूटर लैब बनाने और स्मार्ट क्लासेस बनाने के लिए 100 करोड़ का फंड रखा गया है. 1200 बच्चों को निशुल्क लैपटॉप योजना के तहत लैपटॉप देंगे, जो 10वी से 11वी में जाएंगे. इस पर 7.50 करोड़ रुपये रखे जाएं

दिल्ली में खुलेंगे स्कूल

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट के दौरान एलान किया कि पीएम श्री योजना की तर्ज पर दिल्ली में सीएम श्री योजना स्कूल खोले जाएंगे. इसके लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

स्वास्थ्य पर फोकस

सीएम रेखा गुप्ता ने बजट पेश करते समय अस्पतालों में बेसिक और छोटी फैसिलिटी को लेकर AAP पर निशाना साधा. वहीं, उन्होंने आगे कहा कि पिछली सरकार ने 24 प्रोजेक्ट शुरू किया करोड़ों रुपए खर्च की है लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ. 7 प्रोजेक्ट ऐसे हैं जो आनन फानन में बनाए गए करोड़ों रुपए खर्च किया गया लेकिन आज उसका उपयोग कुछ नहीं है. 1000 करोड़ रुपये का हेड क्रिएट किया है. स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा. स्वास्थ्य पर कुल 6874 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है. 

हर घर साफ पानी पहुंचाने की कसम

सीएम रेखा गुप्ता ने इस दौरान कहा कि हर घर साफ पानी पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है. वहीं, उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में पूपा सीवर सिस्टम अपग्रेड होगा. इसके लिए उन्होंने बजट में 9,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. इससे नई वाटर पाइपलाइन बिछाई जाएंगी, सीवर लाइनों का विस्तार होगा और हर नागरिक को शुद्ध पानी मिलेगा.

नई औद्योगिक नीति

बजट सत्र पेश करते समय सीएम रेखा गुप्ता ने प्रदेश के लिए नई औद्योगिक नीति पेश करने की घोषणा की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार नई औद्योगिक नीति के साथ ही नई वेयरहाउस पॉलिसी लेकर आएंगे. सीएम ने कहा कि व्यापार के लिए लोग दिल्ली से बाहर जा रहे हैं. वहीं, रिडेवलपमेंट प्लान के जरिए सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा. इससे व्यापारी भाई अपना बिजनेस ठीक से कर सकें. उन्होंने कहा कि आज हम सदन में घोषणा करते हैं, ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड की स्थापना की जाएगी. यह व्यापरियों की समस्याओं की पहचान कर उसका समाधान करेगी.

बस्तियों के लिए आवंटित किए इतने करोड़ रुपये

 दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जेजे कॉलोनी (झुग्गी बस्तियों का विकास) के विकास के लिए 696 करोड़ रुपये आवंटित किए. 

प्रधानमंत्री आवास योजना

सीएम रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित किए. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार 100 स्थानों पर अटल कैंटीन की शुरुआत करेगी जिसके लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. 

विधायक निधि पर भी रहा ध्यान

दिल्ली विधानसभा बजट में विधायक विधायक निधि में 350 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. सीएम ने कहा कि सभी विधायकों को काम करने के लिए पूरा फंड मिलेगा. अब विधायकों को फंड के लिए कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

10 फोकस एरिया

बजट में दिल्ली के 10 फोकस एरिया पर ध्यान दिया गया है. इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ ही 10 फोकस एरिया पर फोकस किया गया है. इसमें बिजली, पानी, और सड़क का विकास का शामिल है. सीएम ने कहा कि 2025-26 में इंफ्रा प्रोजेक्ट के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से 1 हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है.

बुनियादी ढांचा पर दिया जोर

बजट में मजबूत बुनियादी ढांचा, तेज विकास की रफ्तार पर भी जोर दिया गया है. सीएम रेखा गुप्ता ने इसके लिए 28,000 करोड़ रुपये दिए हैं. पूंजीगत व्यय से दिल्ली में सड़क, पुल, जल निकासी, ट्रांसपोर्ट और अन्य सार्वजनिक सेवाओं में होगा व्यापक सुधार होगा. यह बजट दिल्ली को एक स्मार्ट और आधुनिक शहर में बदलने की दिशा में एक मजबूत कदम है.

महिला समृद्धि योजना

यहां बता दें कि दिल्ली सरकार के बजट में महिलाओं पर भी खास ध्यान दिया गया है. दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये महीने की राशि दी जाएगी. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि इसके लिए दिल्ली सरकार ने बजट में 5100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

आयुष्मान भारत का हुआ जिक्र

बजट पेश करते समय सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता को अब आयुष्मान भारत के लिए 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र के 5 लाख रुपये के कवर के साथ दिल्ली के लोगों को 5 लाख रुपये का टॉपअप देगी. इसके लिए 2144 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

1 लाख करोड़ का बजट हुआ पेश

बजट सत्र के दूसरे दिन सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली में एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि यह दिल्ली के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है. उन्होंने इस बडट को अभूतपूर्व बताया. उन्होंने कहा कि बजट में सबका साथ और सबका विकास के साथ ही सबके प्रयास को ध्यान में रखा गया है.

CM रेखा ने कहा कि BJP ने अपने बजट में आम आदमी पार्टी की सरकार के 15000 करोड़ रुपये की तुलना में 28000 करोड़ रुपये कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए आवंटित किया है.

CM रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना. कहा पिछली सरकार में सड़कों पर बहता सीवर का पानी दिल्ली की पहचान बन गई थी.

दिल्ली विधानसभा में बजट पेश करने के दौरान BJP के विधायकयों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे. दिल्ली विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन सीएम ने बजट भाषण पढ़ना शुरू किया.

यह भी पढ़ें: आखिर क्यों बढ़ाई गई है सांसदों की सैलरी? किस आधार पर हुआ 24% की बढ़ोतरी, पेंशन में भी अच्छी बढ़त

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00