Karpoori Thakur Birth Anniversary: बिहार का हर दल खुद को जननायक की राजनीतिक विरासत का असली उत्तराधिकारी साबित करने में जुटा हुआ है.
Karpoori Thakur Birth Anniversary: जननायक कहे जाने वाले बिहार के दिवंगत मुख्यमंत्री ‘भारत रत्न’ कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती पर बिहार की राजनीति ने एक नया मोड़ ले लिया है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. बिहार की सियासत में दो प्रमुख दल हैं- जेडीयू और राजद. दोनों ही दल पिछड़े वर्ग की राजनीति करते हैं. कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर दोनों खेमे से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
समस्तीपुर में कर्पूरी चर्चा का आयोजन
NDA ने समस्तीपुर में कर्पूरी चर्चा का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भगवत चौधरी, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी शामिल होंगे. दूसरी ओर कर्पूरी ठाकुर की कर्मभूमि झंझारपुर में राजद नेताओं का जुटान हुआ. कर्पूरी चौक पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसी के साथ तेजस्वी ने बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया.
जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मारक संग्रहालय का किया दौरा
नीतीश कुमार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मारक संग्रहालय का दौरा किया और उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद वे उनकी 101वीं जयंती के समारोह में शामिल होने के लिए समस्तीपुर के गोगुल कर्पूरी फुलेसावरी डिग्री कॉलेज गए.
कई लोगों ने किया याद
भारत रत्न’ कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है.
दो बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में किया काम
दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे दिवंगत मुख्यमंत्री ‘भारत रत्न’ कर्पूरी ठाकुर का जन्म 24 जनवरी, 1924 को हुआ था. उनका निधन 17 फरवरी, 1988 को हुआ. जननायक कहे जाने वाले कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती की पूर्व संध्या पर पिछले वर्ष 23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने उन्हें मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न” से सम्मानित करने की घोषणा की थी.
यह भी पढ़ें: अखिलेश ने अयोध्या में प्रशासनिक नियुक्तियों में PDA के खिलाफ ‘पक्षपात’ का किया दावा, जमकर साधा BJP पर निशाना