Mohan Yadav On Congress: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि गांधी परिवार मोदी सरकार का कुछ नहीं बिगाड़ सकती.
Mohan Yadav On Congress: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस को घेरे में लेते हुए कहा कि राहुल गांधी और उनके पूरे परिवार एक साथ आ जाए, तो भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का मुकाबला नहीं कर पाएंगे. इंदौर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, अपनी मां और बहन को साथ लेकर आइए, सबको लेकर आइए, लेकिन फिर भी आप मोदी सरकार का मुकाबला नहीं कर पाएंगे. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और हमारे देश के सबसे बड़े नायक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं, जो लोगों के लिए काम करते हैं.
अंबडेकर को लेकर भी दिया बयान
कार्यक्रम के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि गरीब, मजदूर, आदिवासी और समाज के सभी वर्गों को आगे लाने और संविधान में उन्होंने जो योगदान दिया ऐसे अंबडेकर जी का हम अपमान कर सकते हैं क्या? विपक्ष रोज नए-नए षड्यंत्र करती है. जनता सब जानती है. मोदी की सरकार अंगद के पांव वाली सरकार है.
विकास कार्यों का लोकार्पण
यहां बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे. यहां वे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में निवेश की जागरूकता संबंधी कार्यक्रम और अटल बिहारी वाजपेयी आर्ट एंड कॉमर्स (GACC) कॉलेज में आयोजित मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए. इस बीच उन्होंने खजराना गणेश मंदिर में भक्त निवास समेत शहर में 1 हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया.
यह भी पढ़ें: Om Prakash Chautala: सीएम से लेकर जेल की सजा काटने तक कैसा था ओम प्रकाश चौटाला का सफर?