Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) पर बांग्लादेश से घुसपैठियों को भारत में घुसने देने और राज्य को अस्थिर करने का प्रयास करने का आरोप लगाया.
Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) पर गंभीर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश से घुसपैठियों को भारत में घुसने देने और राज्य को अस्थिर करने का प्रयास करने का आरोप लगाया. उन्होंने आगे कहा कि BSF के इस रवैये के पीछे केंद्र सरकार का ब्लूप्रिंट नजर आ रहा है.
केंद्र पर आक्रमक रही ममता
सीएम ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक में कहा कि हमें जानकारी मिली है कि BSF इस्लामपुर, सिताई, चोपड़ा और कई अन्य सीमावर्ती इलाकों से घुसपैठियों को भारत में घुसने दे रही है. BSF लोगों पर अत्याचार भी कर रही है और राज्य को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि इसके पीछे केंद्र सरकार का एक ब्लूप्रिंट है. लेकिन गुंडे भारत में घुस रहे हैं. मैं सीमा के दोनों तरफ शांति चाहती हूं. पड़ोसी बांग्लादेश के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं.
अधिकारियों को दिया निर्देश
यहां बता दें कि इस मुद्दे पर ममता बनर्जी ने पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कुमार को ये पता लगाने का निर्देश दिया कि घुसपैठिएं कहां रह रहे हैं. ममता ने आगे कहा कि BSF तृणमूल कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश कर रहे हैं. मैं डीजीपी से पता लगाने के लिये कहूंगी कि राज्य में प्रवेश करने के बाद ये घुसपैठिये कहां रह रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ‘कुछ किसान नेता मीडिया जगत में बना रहे हैं गलत धारणा’ सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को भी लगाई फटकार