Kolkata Doctor Case : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहली बार इस मामले में अपने इस्तीफे की पेशकश की है.
Kolkata Doctor Case: कोलकाता डॉक्टर केस में घिरी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने पहली बार इस मामले में अपने इस्तीफे की पेशकश की है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी लगातार डॉक्टरों का विरोध जारी है. ऐसे में ममता बनर्जी ने कहा कि अगर लोग यही चाहते हैं तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं.
ममता बनर्जी ने मांगी माफी
पश्चिम बंगाल में लगातार हो रहे जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल और विरोध के कारण ममता बनर्जी ने यह बात कही है. बता दें कि राज्य सरकार की तरफ से सचिवालय में जूनियर डॉक्टरों के साथ बातचीत करने पर सहमती बनी थी, लेकिन, डॉक्टरों की मांग थी कि मीटिंग को लाइव किया जाए, ऐसे में बात बिगड़ गई. इसके बाद अब ममता बनर्जी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मैं देश दुनिया के लोगों से माफी मांगती हूं.
अपनी मांग पर अड़े रहे जूनियर डॉक्टर
ममता बनर्जी ने सचिवालय में जूनियर डॉक्टरों का काफी इंतजार किया और जब वो नहीं माने तो ममता बनर्जी ने वीडियो ब्रीफिंग में कहा कि वह माफी मांगती हैं. मैं लोगों के हित के लिए इस्तीफा देने को भी तैयार हूं. इस बैठक में डीजीपी राजीव कुमार और मुख्य सचिव भी मौजूद रहे. जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि जब तब सरकार उनकी मांगें नहीं मानेगी तब तक वे अपने विरोध प्रदर्शन को खत्म नहीं करेंगे.
मेरा अपमान किया गया : ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा कि मेरा अपमान किया गया है, मेरी सरकार का अपमान हुआ है. मेरी सरकार को लेकर झूठी अफवाहें फैलाई गई हैं. सीएम ने कहा कि उन्हें न्याय नहीं चाहिए, उन्हें तो कुर्सी चाहिए. मैंने तीन दिनों तक शीर्ष अधिकारियों के साथ सचिवालय में उनका इंतजार किया, लेकिन वो नहीं आए. उन्होंने कहा कि वो पीड़िता के लिए न्याय चाहती हैं.
यह भी पढ़ें : हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदाणी ग्रुप पर फिर फोड़ा आरोपों का ‘बम’ समूह ने कहा- ये सब बेतुके और तर्कहीन