Lok Sabha Election 2024 : अरविंद केजरीवाल ने कहा कि क्या आप लोगों ने गृहमंत्री अमित शाह का वो भाषण सुना है जिसमें वह कह रहे हैं कि पंजाब में चार जून के बाद भगवंत मान राज्य के मुख्यमंत्री ज्यादा समय तक नहीं रहेंगे.
27 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर लोकसभा चुनाव के बाद पंजाब की AAP सरकार को गिराने की धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने साफतौर से कहा कि ये कार्य सिर्फ तानाशाही कर सकता है. अमित शाह ने रविवार क लुधियाना में एक चुनावी सभा में कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी के सभी उम्मीदवारों को जीत दिलवाए और उन्होंने कहा कि राज्य में BJP की जीत बाद पंजाब में भगवंत मान की सरकार नहीं रहेगी.
क्या 4 जून के बाद नहीं रहेगी मान सरकार
अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर के व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्या आप लोगों ने गृहमंत्री अमित शाह का बयान सुना है. उन्होंने कहा कि शाह ने पहले पंजाबियों को जमकर गालियां दी और उसके बाद धमकी दी है कि पंजाब में चार जून के बाद भगवंत मान राज्य के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा हमारे पास राज्य में 92 विधानसभा सीटें हैं और वह इस बहुमत वाली सरकार को कैसे गिरा सकते हैं?
हमारे विधायकों को ED और CBI से धमकाएंगे
AAP संयोजक ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह हमारे विधायकों को CBI और ED से धमकाएंगे और फिर मौका लगते ही उन्हें खरीद लेंगे. उन्होंने कहा कि मैं गृहमंत्री से कहना चाहता हूं कि पंजाब के लोगों के लोगों को धमकाना मत, वरना पंजाब के लोग आपको राज्य में घुसना मुश्किल कर देंगे. केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री को देश की समस्या के बारे में बोलना चाहिए, लेकिन वह मंगलसूत्र और भैंस पर अपने बयान दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News : मरीज की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर, हेल्थ ऑफिसर को पांचवीं मंजिल से फेंका