CJI DY Chandrachud Retirement: विदाई समारोह में CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने कई बड़ी बातें भी कही. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया ट्रोल करने वालों पर भी तंज कसा.
CJI DY Chandrachud Retirement: भारत के CJI यानी मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं. ऐसे में शुक्रवार (8 नवंबर) को उनके लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया.
विदाई समारोह में CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने कई बड़ी बातें भी कही. उन्होंने कहा कि जस्टिस के रूप में जो बात हमें प्रभावित करती है, वह आम नागरिकों के जीवन पर पड़ने वाला सामान्य प्रभाव है. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया ट्रोल करने वालों पर भी तंज कसा.
डी वाई चंद्रचूड़ ने ट्रोलर्स पर किया कटाक्ष
विदाई समारोह में बोलते हुए डी वाई चंद्रचूड़ ने कई बातों को भी याद किया. उन्होंने कहा कि मैं शायद सबसे ज्यादा ट्रोल किया जाने वाला न्यायाधीश रहा. उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी भी आलोचना को स्वीकार करने के लिए तैयार रहते हैं.
50वें CJI में कार्य करने वाले डी वाई चंद्रचूड़ सोशल मीडिया ट्रोलर्स पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह सभी सोमवार से बेरोजगार हो जाएंगे.
उन्होंने दावा किया कि उनके कार्यकाल के दौरान जो कुछ बदलाव किए गए हैं, वह मेरे इस दृढ़ विश्वास के अनुसार हैं कि सूरज की रोशनी सबसे अच्छा कीटाणुनाशक है.
उन्होंने कहा कि जब आप खासकर आज के सोशल मीडिया के युग में अपने जीवन में अपने ज्ञान को उजागर करते हैं, तो आप ट्रोल भी होते हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं ट्रोलर्स की बातों को स्वीकार करने के लिए तैयार रहता हूं.
गणेश पूजा को लेकर ट्रोल हुए थे CJI
बता दें कि कुछ दिनों पहले डी वाई चंद्रचूड़ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गणेश पूजा के लिए अपने आवास पर बुलाया था. इसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया गया.
वहीं, जब उन्होंने टिप्पणी की था कि उन्होंने भगवान से राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद के फैसले के लिए प्रार्थना की थी. साथ ही कहा था कि अगर किसी व्यक्ति में आस्था है, तो भगवान कोई न कोई रास्ता निकाल ही देते हैं.
इस पर भी उन्हें कई लोगों ने ट्रोल किया था. उन्होंने यह भी कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा करने से बड़ी कोई भावना नहीं है.
पुरानी यादों का ताजा करते हुए उन्होंने कहा कि जब हमारी यादें हमारे सपनों से अधिक हो जाती हैं, तब हम बूढ़े हो जाते हैं. विदाई समारोह में उन्होंने अपने बचपन से लेकर CJI बनने तक की यादों को साझा किया.
यह भी पढ़ें: झारखंड में IT विभाग की बड़ी कार्रवाई, सीएम सोरेन के निजी सेक्रेटरी के घर रेड, मचा हड़कंप
अपने कार्यकाल की गिनाई उपलब्धियां
बता दें कि डी वाई चंद्रचूड़ ने साल 2022 में 9 नवंबर को CJI का कार्यभार संभाला था. इस दौरान उन्होंने 38 संविधान पीठों में बैठकर एक नया रिकॉर्ड बनाया.
उन्होंने बताया कि दो साल के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने लगभग 1.07 लाख मामलों का निपटारा किया है. इनमें से 21,358 सिर्फ जमानत के मामले शामिल हैं.
अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि 9 नवंबर 2022 से लेकर 1 नवंबर 2024 तक कुल 1.11 लाख मामले दर्ज किए गए थे. इनमें से 5.33 लाख मामले सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि इस दौरान दर्ज किए गए 1.11 लाख मामलों में से 1.07 लाख मामलों का निपटारा जल्द कर दिया गया. उन्होंने दावा किया कि इससे जनता में देश के सर्वोच्च न्यायालय के प्रति विश्वास की भावना का पता चलता है.
यह भी पढ़ें: BJP के विरोध के बाद भी अजीत पवार ने उठाया बड़ा कदम, नवाब मलिक को लेकर बढ़ी सियासी हलचल
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram