Chhattisgarh Naxal Encounter: साल के पहले 40 दिनों में छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक 86 नक्सली मारे गए हैं. सबसे ज्यादा नक्सली बस्तर संभाग में मारे गए.
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को जड़ से समाप्त करने के लिए सुरक्षाबलों के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन बड़े पैमाने पर चला रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर बीजापुर के इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में एक हजार से ज्यादा सुरक्षाबलों के जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया.
पुलिस के मुताबिक सभी नक्सलियों के 31 के शव बरामद कर लिए गए हैं. ऐसे में इस साल एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. इस साल के पहले ही 40 दिनों में छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के जवानों ने अब तक 86 नक्सली मारे हैं.
गरियाबंद में पहले मारे गए थे 16 नक्सली
बता दें कि कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर नक्सलियों के गढ़ बस्तर संभाग समेत पूरे छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने के लिए अभियान चला रखा है. साथ ही सुरक्षाबलों के जवानों को बड़ी कामयाबी भी मिल रही है. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 को नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य तय किया है.
इस साल छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में हुए मुठभेड़ में 86 नक्सली मारे जा चुके हैं. इनमें से सबसे ज्यादा नक्सली बस्तर संभाग में मारे गए हैं. इसमें 25 हार्डकोर नक्सली भी शामिल हैं. वहीं, 9 फरवरी से पहले गरियाबंद एनकाउंटर में कुल 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया था.
इस साल का पहला एनकाउंटर 5 जनवरी को हुआ था. बता दें कि 9 फरवरी को हुए मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हुए हैं. वहीं, इससे पहले बीजापुर जिले में 6 जनवरी को हुए IED ब्लास्ट की चपेट में आने से 8 जवान शहीद हो गए थे. वहीं, एक ड्राइवर की भी मौत हो गई थी.
इस साल कब-कब मिली सफलता?
- 4 जनवरी: अबूझमाड़ के जंगल में 5 नक्सली ढेर. एक DRG जवान शहीद.
- 9 जनवरी: सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर 3 नक्सली ढेर
- 12 जनवरी: बीजापुर में 2 महिला नक्सली समेत 5 नक्सली ढेर
- 16 जनवरी: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर के कांकेर पुजारी गांव में 18 नक्सलियों को मार गिराया
- 20-21 जनवरी: गरियाबंद जिले में 16 नक्सलियों को किया ढेर
- 2 फरवरी: बीजापुर के गंगालूर में 8 नक्सली ढेर
- 9 फरवरी: बीजापुर के इंद्रावती नेशनल पार्क में 31 नक्सलियों को किया ढेर. एक DRG और एक STF जवान शहीद.
यह भी पढ़ें: CRPF Gurukul : CRPF ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में खोलें स्कूल, कुछ इस तरह बदली तस्वीरें
बस्तर संभाग में मारे गए हैं 65 नक्सली
बता दें कि इस साल 86 नक्सलियों में से 65 बस्तर संभाग में मारे गए हैं. बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा मारे गए हैं. इनमें 5 लाख इनामी और 8 लाख इनामी नक्सली भी शामिल है. पुलिस के अनुसार, पिछले साल छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों के जवानों ने 219 नक्सलियों को मार गिराया था. पिछले साल अक्टूबर में देश का सबसे बड़ा नक्सली एनकाउंटर हुआ था. इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों के जवानों ने 35 नक्सलियों को मार गिराया था. पिछले साल ही में कुल सुरक्षाबलों के जवानों ने कुल 219 नक्सलियों को मार गिराया था. केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक 992 नक्सलियों कों गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में लाल आतंक पर कड़ा प्रहार, एक साथ 31 नक्सलियों को मार गिराया, हथियार बरामद
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram