Chhattisgarh Naxal Encounter: जवानों ने सुकमा जिले में तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है. गुरुवार की सुबह ही सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ से बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है. सुरक्षाबलों के जवानों ने कुछ दिन पहले शहीद हुए 8 जवानों की शहादत का बदला ले लिया है. सुरक्षाबलों के जवानों ने सुकमा जिले में तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है. गुरुवार की सुबह ही सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया था. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि कर दी है.
सुकमा-बीजापुर जिले के बॉर्डर पर हुई मुठभेड़
यह मुठभेड़ गुरुवार को सुकमा और बीजापुर जिले के बॉर्डर बसे जंगलों में हुई. इस नक्सल विरोधी अभियान में DRG यानी जिला रिजर्व गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स और कोबरा कमांडो ( CRPF की एक स्पेशल यूनिट) के जवान शामिल रहे. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस मुठभेड़ पर कहा कि सुकमा में नक्सल विरोधी अभियान में सफलता मिली है. तीनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
जंगलों में तलाशी अभियान अभी भी जारी है. 6 जनवरी को बीजापुर जिले में नक्सलियों की ओर से किए गए IED विस्फोट में 8 जवानों की शहादत का जिक्र करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सलियों ने जो किया है, उसके बाद सुरक्षा बलों में भारी गुस्सा है. इस विस्फोट में एक एक नागरिक चालक भी मारा गया था. विजय शर्मा ने दावा किया कि मैंने सुरक्षा बलों ते जवानों से मुलाकात की है. मैं दोहराता हूं कि हमारे जवानों की ताकत और साहस से नक्सल समस्या को तय समय के भीतर खत्म कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: नक्सलियों की कायराना हरकत, सेना की गाड़ी पर किया हमला, 8 जवानों समेत 9 की मौत
6 जनवरी को 8 जवान हुए थे शहीद
गौरतलब है कि 6 जनवरी को सुरक्षाबलों के जवानों का काफिला ऑपरेशन ड्यूटी पूरा करने के बाद रवाना हुआ था. जवानों से भरी गाड़ी बीजापुर के कुटरू मार्ग से गुजरी. इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के एक वाहन को IED का निशाना बनाते हुए उड़ा दिया. इस हमले में 8 जवानों के शहीद हो गए और एक वाहन चालक ने भी दम तोड़ दिया.
बस्तर रेंज के महानिरीक्षक पी सुंदरराज पट्टिलिंगम ने इस हमले की जानकारी देते हुए कहा था कि दो-तीन दिनों से सुरक्षा बलों के जवान नारंगपुर, बीजापुर जिलों के सीमावर्ती इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे. इस अभियान के दौरान एक DRG जवान शहीद हो गया था. उन्होंने आगे कहा कि 6 जनवरी को आंबली के पास एक IED विस्फोट में हमारे आठ जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए.
यह भी पढ़ें: संभल में हुए 1978 के दंगों की नए सिरे से होगी जांच?अफवाहों के बीच सामने आई सच्चाई
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram