Chennai Weather Update: दक्षिण के अहम राज्य तमिलनाडु (Tamil Nadu Weather Update) में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बुरा हाल है. इस बीच राज्य में चक्रवाती तूफान के भी आने की आशंका बन रही है.
Chennai Weather Update: एक ओर जहां उत्तर भारत में धीरे-धीरे ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है तो वहीं दक्षिण के राज्यों में बारिश का कहर जारी है. इसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, तमिलनाडु (Tamil Nadu Weather Update) के ज्यादातर इलाकों में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई. इसके चलते कुछ जगहों पर जलभराव की दिक्कत भी नजर आई. लोगों का कहना है कि बारिश के बाद जलभराव ने लोगों की दिक्कत बढ़ा दी है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव क्षेत्र गहरे दबाव में बदल गया है. इसके चलते बुधवार (27 नवंबर) को इसके चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना बन रही है. IMD ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर कहा कि इसके उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और 27 नवंबर को एक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की बहुत संभावना है. इसके बाद यह अगले 2 दिनों के दौरान श्रीलंका तट को घेरते हुए तमिलनाडु तट की ओर उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा.
CM एमके स्टालिन ने ली आपात बैठक
उधर, सरकारी कंपनी आविन ने कहा कि उसने लोगों को निर्बाध दूध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए हैं और घोषणा की है कि यहां उसके आठ पार्लर 24 x 7 खुले रहेंगे. वहीं, चक्रवाती तूफान के मद्देनजर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इसके साथ ही एनडीआरएफ और राज्य की टीमों को तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर जिलों में भेजा है, जिससे आपात स्थिति में लोगों को मदद पहुंचाई जा सके. वहीं, चेन्नई मौसम विभाग (Chennai Meteorological Department) ने बताया कि चेन्नई और आसपास के जिले चेंगलपेट, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर, उत्तरी तटीय शहर कुड्डालोर और नागपट्टिनम सहित कावेरी डेल्टा क्षेत्र उन स्थानों में शामिल थे. जहां बारिश हुई, जो कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी थी.
बारिश ने बढ़ाई परेशानी
बारिश के कारण यातायात प्रभावित हुआ और सड़कें पानी से भर गईं. इसके चलते लोगों को दिक्कत आ रही है. आईएमडी-क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव चेन्नई से लगभग 830 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और नागपट्टिनम से 630 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में है. बारिश के कारण यहां मुख्य ओएमआर रोड समेत कई इलाकों में भारी यातायात जाम देखा गया और सड़कों पर पानी भर जाने से यातायात प्रभावित हुआ. साथ ही चेन्नई में 7 उड़ानों की लैंडिंग में देरी हुई.
यह भी पढ़ें: ठंड को लेकर IMD का अलर्ट जारी, नोट कर लें कब से निकालनी है जैकेट, कंबल और रजाई ?
मछुवारों का समुद्र तट पर नहीं जाने की सलाह
कलेक्टरों ने मुख्यमंत्री को बताया कि पर्याप्त संख्या में राहत शिविर और चिकित्सा दल स्टैंडबाय पर हैं और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं भी की गई हैं। स्टालिन ने अधिकारियों से कहा कि राहत केंद्रों को ‘सभी सुविधाओं के साथ तैयार’ होना चाहिए और निचले इलाकों से लोगों को पहले ही निकाला जाना चाहिए. साथ ही ऐसे जिलों में प्रथम प्रतिक्रिया दल और स्वयंसेवक भी तैनाती के लिए तैयार हैं. पहले ही मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी जा चुकी है और अधिकांश नावें किनारे पर लौट आई हैं.
यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में ठंड का अलर्ट, कहां होगी आफत की बरसात? जानें देशभर के मौसम का हाल